डीडीए हाउसिंग स्कीम | DDA Housing Scheme | डीडीए फ्लैटों योजना 2021 | डीडीए फ्लैटों योजना 2021 की अंतिम तिथि | डीडीए फ्लैटों घर कीमत | डीडीए फ्लैटों योजना | की अंतिम तिथि | GDA फ्लैटों योजना 2021 | डीडीए फ्लैटों घर कीमत 2021 | बिक्री के लिए डीडीए फ्लैटों | डीडीए हेल्पलाइन नंबर
DDA Housing Scheme : डीडीए हाउसिंग योजना की शुरुआत दिल्ली सरकार द्वारा की गई। DDA Housing Scheme के तहत हर वर्ग के लोगों जैसे SC, ST, general इत्यादि कैटेगरी को कम कीमत पर घर मुहैया कराने का उद्देश्य है। दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से डीडीए हाउसिंग स्कीम 2021 से संबंधित विस्तारपूर्वक जानकारी जैसे आवेदन ,लाभ ,उद्देश्य ,दस्तावेज इत्यादि देंगे। कृपया इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Table of Contents
DDA Housing Scheme 2023-2024
2019 में दिल्ली विकास प्राधिकरण ने DDA Housing Yojana का दूसरा चरण शुरू किया। LIG ,MIG ,HIG की श्रेणियों के जो लोग वसंत कुंज और नरेला में है उनमे 10 , 300 से ज्यादा घरो नई नीलामी इस चरण में होगी। कुल 10 ,300 घरो में से 8383 LIG श्रेणी में ,579 MIG श्रेणी में है। 448 HIG श्रेणी में हैं। बाकि 960 आर्थिक रूप से सामान्य (EWS )श्रेणी में है । डीडीए फ्लैटों योजना 2021 के तहत निम्न आय और मध्यम आय के लोगों को वसंत कुंज में फ्लैट दिया जाएगा। जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें नरेला में फ्लैट दिया जाएगा।

डीडीए हाउसिंग योजना नयी अपडेट
DDA Housing Scheme 2021 के अंतर्गत सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सस्ती दरों पर फ्लैट दिलाएगी। जिन लोगों के पास अपने घर नहीं है ,इस योजना के अंतर्गत उन्हें लाभ होगा। योजना के अंतर्गत 1350 फ्लैट बनाए गए हैं। 500000 तक की छूट इस DDA Housing Scheme 2021 के अंतर्गत लोगों को दी जाएगी।

Key Highlights Of DDA Housing Scheme 2023-2024
योजना का नाम | DDA Housing Scheme |
Launch By | Delhi Government |
Department | Delhi Development Authority (DDA) |
लाभार्थी | दिल्ली राज्य के नागरिक |
उद्देश्य (Aim) | फ्लैट मुहैया करवाना |
योजना का Status | Available |
Category | Delhi Govt Scheme |
Official Site | http://dda.org.in/ |
डीडीए हाउसिंग स्कीम के उद्देश्य : Objectives
- डीडीए हाउसिंग योजना के अंतर्गत जिन लोगों के पास घर नहीं है उनको घरों की सुविधा प्रदान करना।
- 500000 तक की छूट।लोगों को सशक्त बनाने के लिए।
- विधवा महिलाओं के लिए 1000 फ्लैट रोहिणी और नरेला में।
- विधवा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए।
- बेघर परिवारों को लाभ पहुंचाने के लिए।
- आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को भी DDA Housing Scheme से फायदा होगा।
डीडीए हाउसिंग योजना के लाभ : Benefits
- कम आय के लोगों को डीडीए हाउसिंग योजना के अंतर्गत घर की प्राप्ति।
- DDA Housing Scheme में हर वर्ग के लोगों को सम्मिलित किया है।
- सशक्तिकरण
- विधवा महिलाओं को नरेला और रोहिणी में घरों की प्राप्ति।
- महिलाएं जो विधवा है उनमें आत्मनिर्भरता आएगी।
- DDA Housing Scheme के अंतर्गत जिन गरीब लोगों के पास घर नहीं है उनको घर मिलेगा।
- लोग बेघर नहीं रहेंगे।
- योजना में ड्रॉ के जरिए आवंटन होगा जिससे घपला होने की आशंकाएं कम है।
- 500000 तक की छूट नए फ्लैटों में मिलेगी।
आवेदन हेतु मुख्य दस्तावेज : Required Documents
- 18 वर्ष से ऊपर आवेदक की आयु
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- Passport size photo
- PAN card
- निवास प्रमाण पत्र
डीडीए हाउसिंग योजना 2023-2024 के तेहत पंजीकृत राष्ट्रीय बैंको की सूची
आवेदन करने के लिए लाभार्थी पंजीकृत राष्ट्रीयकृत बैंको को ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है हमने नीचे बैंको की सूची दी है ।
- State Bank Of India
- HDFC Bank
- Kotak Mahindra Bank
- Yes Bank
- Axis Bank
- ICICI Bank
- Indians Bank
- Central Bank Of India
- IDBI Bank
DDA Housing Scheme 2023-2024 Application Procedure
- सर्वप्रथम डीडीए हाउसिंग स्कीम की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।

- आपके सामने home page प्रस्तुत होगा।
- अधिकारिक वेबसाइट पर सबसे पहले अपना पंजीकरण करें।
- पंजीकरण के लिए आपको
- अपना नाम
- जन्म तिथि
- पेन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- आदि सभी जानकारी को भरना होगा।
- इसके बाद आपका यूजर आईडी और पासवर्ड पंजीकृत नंबर पर आ जाएगा।

- पंजीकरण सफल होने के पश्चात आवेदक अपना आईडी पासवर्ड लॉगिन करने के लिए भरे।
- लॉगिन प्रक्रिया के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर आ जाएगा।
- आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरें।
- इस फॉर्म में आपको
- व्यक्तिगत विवरण
- बैंक विवरण
- पता विवरण
- आवदेन फॉर्म में श्रेणी और स्थान वरीयताओं का चयन करना होगा।
- इसके बाद अपने हस्ताक्षर के साथ अपनी फोटो डालें।
- चैक बॉक्स को चुने।
- अपना आवेदन फॉर्म जमा कर दें।
- राशि का भुगतान करने के लिए आवेदन नंबर ,सब्मिट दिनांक और पंजीकरण राशि दिखते हुए सब्मिशन स्क्रीन दिखाई जाएगी ।
- भुगतान करें।
- राशि का भुगतान करने पर स्वीकार करें पर्ची आपको अपनी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- आप उस पर्ची का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।
नोट : DDA Housing Scheme का जिसने एक बार आवेदन कर लिया है वह दूसरी बार नहीं कर सकता। कृपया यह बिंदु ध्यान में रखें।
डीडीए हेल्पलाइन नंबर
Add:- Deputy Director (Coordn.) Housing
Housing Department
Vikas Sadan, INA, New Delhi
Phone No:- 24661803, 24661810
Conclusion
हमने आपको DDA Housing Scheme 2023-2024 के अंतर्गत बताया कि किस तरह सरकार लोगों को फ्लैट कम दाम पर उपलब्ध कराती है। साथ ही हमने आपको इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी दी। अगर आप भी DDA Housing Scheme का लाभ उठाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करें। दोस्तों आपने हमारा आर्टिकल अंत तक पढ़ा उम्मीद है कि आपको सारी जानकारी प्राप्त हो गई होगी। इस योजना से संबंधित अगर कोई अपडेट आता है तो हम अवश्य रूप से आपको सूचित कर देंगे । धन्यवाद।
Also Read : राजस्थान जन सूचना पोर्टल