TAFCOP Portal 2023 : आप के आधार कार्ड से कितनी सिम एक्टिव हैं जानें 1 मिनट में

tafcop dgtelecom | tafcop portal | tapcop dgtelecom gov in | tafcop.dgtelecom. gov.in | tafcop dgtelcom gov in | tafcop dg telecom gov in login | tafcop. dgtelecom. gov. in | tafcop.dg telecom.gov.in | tafcop gov in | taf-cop portal

TAFCOP Portal : नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब आज हम आपको बताएंगे कि आप के आधार से कितने टैक्सकॉर्प वोटर एक्टिव हैं आज हमारे द्वारा आप अपने आधार के बारे में जानेंगे पूरी जानकारी के लिए हमारे लिए को अंत तक पढ़े!!!!!पोर्टल में Tafcop.dgtelecom.gov: आपने अब तक अपने आधार से या आपके नाम से कितने सिम  लिए हैं? ये सवाल आपको सोचने पर मजबूर कर देगा कि प्रत्यक्ष में आपके नाम पर कितने सिम के लिए गए हैं। जो आज के साइबर युग में सुरक्षा की दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण है।

Tafcop

What is Tafcop Portal – Taf cop Portal Kya Hai?

Tafcop Portal ने किसी भी भारतीय से किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं पाई गई हैउसके लिए TAFCOP Portal लॉन्च किया गया है। आप यहां से अपना नाम या कार्ड के आधार पर जारी हो रहे सिम की संख्या का पता लगाने लगे हैं। Taf cop Portal Aadhar Card (Taf cop Portal आधार कार्ड) के माध्यम से भी आप अपने नाम से चल रहे सभी सिम के प्रति चौकस रहेंगे।।

Glimpse Of Tafcop Portal

Article NameAadhar Card se Sim Kaise Check Kare | आपके नाम पर कितने सिम चालू है ऑनलाइन आधार से चेक कर जल्द बंद करे | TAF COP Consumer Portal
Post TypeAadhar Card se Sim Kaise Check Kare
Card NameSim Card
Portal NameFraud Management and Consumer Protection (TAFCOP)
Official Webistehttps://tafcop.dgtelecom.gov.in/
DepartmentsTelecom Regulatory Authority Of India
Check LinksClick Here

About Tafcop Portal

https//tafcop.dgtelecom.gov.in/ वेबसाइट यानी दूरसंचार विभाग का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों के हित में मदद करना है।और उनके नाम पर चल रहे मोबाइल कनेक्शन का पता लगाना है। TAFCOP Portal संभावित ग्राहक के नाम पर चल रहे व अन्य मोबाइल कनेक्शन की जांच और यदि अनावश्यक हो तो बंद करने के लिए विकसित किया गया है।ग्राहक के सिम लेने के बाद जमा फॉर्म (कंज्यूमर एप्लीकेशन फॉर्म) को संभालने और सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी  मोबाइल नेटवर्क (एयरटेल, जियो, VI और बीएसएनएल) की है।पोर्टल (tafcop dgtelecom gov in) के निर्देशों के अनुसार एक व्यक्ति अपने नाम पर ज्यादा से ज्यादा नौ मोबाइल कनेक्शन ही ले सकता है। 

Tafcop Portal (tafcop dgtelecom gov in) के निर्देशों के अनुसार एक व्यक्ति अपने नाम पर ज्यादा से ज्यादा नौ मोबाइल कनेक्शन ही ले सकता है।

Benefits of Tafcop Portal

 इस TAFCOP Portal के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाएं बहुत महत्वपूर्ण हैं -‌

  • यदि आपके नाम से नौ से अधिक मोबाइल कनेक्शन है तो आपको पोर्टल में नौ से अधिक कनेक्शन होने की सूचना प्राप्त होगी।।।।
  • जब आपके नौ से अधिक संबंध (मोबाइल कनेक्शन की संख्या) होने का एसएमएस प्राप्त हो तो आप www.tafcop.dgtelecom.gov.in वेबसाइट पर जरूरी कार्यवाही करेंगे।।।।
  •  सिम को बंद करने के अनुरोध के बाद आपको एक ”टिकट का संदर्भ देना होगा। एसएमएस प्राप्त होगा, जिससे उस संबंध की स्थिति की जानकारी प्राप्त होने की आशंका होगी।
  • अक्सर हम सिम कनेक्शन लेते हैं और फिर उपयोग में आने पर भूल जाते हैं, बंद ओपनिंग भूल जाते हैं ऐसे में अब TAFCOP Portal login कर उस मोबाइल न. ब्रॉडकास्टिंग प्रोग्राम को बंद या निष्क्रिय कर सकते हैं।।

TAFCOP Portal : Check the No. of Mobile connections

अपने सिम के Tafcop Portal स्थिति की जांच करने के लिए आपको https//tafcop.dgtelecom.gov.in/ पर जाना होगा। नीचे दिए जा रहे स्टेप को फॉलो करते हुए आगे बढ़ें। जहां से आप ये पता लगा सकते हैं कि आपके नाम से रिकॉर्ड एक्टिविटीज है:

  •  TAFCOP Portal के लिंक पर क्लिक करें। https://tafc op.dgtelecom.gov.in/index.php
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • ओटीपी सत्यापन करें।
  • आपके नाम से जो सिम चल रहा है उसकी जांच करें!!!

TAFCOP.DGTELECOME.GOV.IN पर रिपोर्ट कैसे करें? TafCop in Hindi

TafCop पोर्टल लॉगिन करने पर जब आप अपने मोबाइल कनेक्शन की सूची प्राप्त लेते हो तो उनमें से कोई भी अनावश्यक  नंबर दिखाई देता है। उस नंबर के नीचे चेक बॉक्स पर  देखे और दिए गए विकल्पों में से किसी एक का चुनाव करें –

  • इनमें से जो मोबाइल कनेक्शन आपने नहीं लिया है उसके लिए ‘यह मेरा नंबर नहीं है’!!!
  • जिस मोबाइल नंबर की आवश्यकता न हो उसके लिए ‘Not Required’ का विकल्प चुन सकते हैं!!!
  • वैकल्पिक रूप से किसी एक का चुनाव करने के बाद ‘रिपोर्ट’ पर क्लिक करें!!!!
  • जिसके बाद आपका अनुरोध दूरसंचार विभाग को भेजा जाएगा। जिसके तुरंत बाद DOT ऑपरेटर  मोबाइल नंबर को बंद कर देगा।
  • TAFCOP Portal रिपोर्ट की स्थिति का पता लगाने के लिए आपको एक रेफरेंस नंबर दिया जाता है।
  • जिससे TAFCOP Portal का स्टेटस चेक आपके अनुरोध की स्थिति का पता लगा सकते हैं।

TAFCOP Portal पर नए मोबाइल सब्सक्राइबरों के सत्यापन हेतु निर्देश

TAFCOP Verification of New Mobile Subscribers Instructions – भारत के सर्वोच्च न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) के द्वारा दिए गए डब्ल्यूपी (सी) नंबर 285/2010 में डिसीजन और ऑर्डर 27/04/2012 के निर्देशों के अनुसार डीओटी (टैफ कॉप) में एक संयुक्त विशेषज्ञ समिति द्वारा रखी गई बातों को ध्यान में रखें उक्त निर्देशों को अंतिम रूप देकर इस पत्र के माध्यम से जारी किया जा रहा है। सत्यापन पर पोर्टल tafcop निर्देश जिसका पालन करना अनिवार्य होगा।ट्राई पोर्टल के निर्देशों के अनुसार उपभोक्ता को सीएएफ फॉर्म सही से भरकर अपना फोटो जमा करना होगा। साथ में अपने कनेक्शन का प्रमाण (पीओए) और पहचान का प्रमाण (पीओआई) अटैच कर सिम सेल्स सेंटर में जमा करना होगा।

जिसके बाद ग्राहक को सीएएफ नं., मोबाइल नं., पीओआई, पीओए और जारी करने की तारीख के साथ पीओएस की मोहर के साथ ग्राहक के नाम के साथ पावती प्रदान किया जाएगा।

  • लाइसेंस जारी करने वाला नेटवर्क कर्मचारी उक्त ग्राहक के सभी विवरण को अपने डेटाबेस में अपडेट करेगा, उसके बाद ये सूचित किया जाएगा कि सभी दस्तावेजों को सत्यापन कर लिया गया है और उनका पूरा विवरण नाम और हस्ताक्षर सहित डेटाबेस में संग्रहित कर लिया गया है। जिसके तुरंत बाद उपभोक्ता की नई सिमिंग गतिविधियां हो जाएंगी।मोबाइल सिम की बिक्री होने और चालू होने की डेटाबेस में दर्ज होने की आवश्यकता है। इसके लिए पीओएस कार्यकर्ता को बिक्री करते समय उपभोक्ता का हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से मान्य होगा।
  • मोबाइल नंबर के चालू होने के बाद ग्राहक की खाता संख्या और पहचान की सत्यापन के लिए ग्राहक केयर को कॉल कर टेली वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा। जिसके बाद सिम पूरी तरह से काम करना शुरू कर देगा। अब आपके मोबाइल नंबर पर कॉल आना और जाना शुरू हो जाएगा।
  • इसमें मुख्य ध्यान देने वाली बात ये भी है कि अगर कोई पीओएस दुकानदार पहले से चालू सिमिंग किसी को बेचता है तो पकड़ा जाने पर सिम बंद हो जाएगा और साथ में 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा।
  • इस फॉर्म में कोई गलती स्वीकार नहीं हो।पीओएस कार्यकर्ता ये सुनिश्चित और सत्यापन करेगा द्वारा दी गई पूरी जानकारी पूर्णतया सत्य है जो ग्राहक द्वारा पंजीकृत दस्तावेज़ों के समान हैटैफकॉप हेल्पलाइन नंबर आपका मोबाइल नंबर जो आपके नाम पर है लेकिन जिसे आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और उसे बंद करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में आपके पास https://TAFCOP.dgtelecom.gov. इसके लिए कोई हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया गया।
  • इस संस्था (tafcop.dgtelecom.gov.in portal) को भारत के आम जन उपभोक्ताओं के लिए बनाया गया है। यहां आप अपने नाम से चल रहे सिमों की संख्या को इस tafc op dg telegram gov in Tracking कर सकते हैं।

Conclusion

आज हमने आपको अपने लेख में TAFCOP Portal की संपूर्ण जानकारी दी है उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी ऐसी ही जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे आर्टिकल को पढ़ते रहें धन्यवाद!!!!

FAQ’s related to Tafcop Portal

TAFCOP Portal असली या नक़ली है?

यह TRAI के असली वेबसाइट है.

TAFCOP CONSUMER PORTAL देश के किन राज्यों में  काम कर रहा है?

केरल, राजस्थान और मैक्सिको में पूर्णतः काम कर रहा है। आने वाले कुछ दिनों में ये पोर्टल देश के अन्य राज्यों के लिए  कार्य करना शुरू करेंगे।

tafcop dgtelecom gov सेफ है या नहीं?

ये TAFCOP वेबसाइट पूरी तरह से सुरक्षित है।

क्या टैफकॉप कस्टमर केयर नंबर उपलब्ध है?

जी अभी तक TAFCOP PORTAL का कोई आधिकारिक कस्टमर केयर नंबर नहीं है।

TAFCOP PORTAL क्या है?

टैफ कॉप पोर्टल (DOT) की तरफ से एक बनाई गई एक ऐसी व्यवस्था है जहां पर कोई भी व्यक्ति अपने नाम पर इश्यू हुए सिम को बंद कर सकता है या चालू रख सकता है। इससे किसी भी प्रकार की अनहोनी नहीं होगी।

क्या TAFCOP एक सरकारी साइट है?

हाँ, TAFCOP एक सरकारी साइट है।

TAFCOP कैसे काम करता है?

आप स्वयं TAFCOP की वेबसाइट पर जाकर अपने आधार पर जारी होते हुए सिम की जानकारी ले सकते हैं।

Leave a Comment