COVID-19 लॉकडाउन हेल्पलाइन नंबर : State & Union Territories (UTs) Lockdown Helpline Number

COVID 19 Helpline Number, Lockdown Helpline Number , लॉकडाउन हेल्पलाइन नंबर, COVID 19 हेल्पलाइन नंबर | corona helpline number | state helpline number for covid 19 | covid-19 helpline number kya hai | लॉकडाउन दौरान हेल्पलाइन नंबर | lockdown helpline number list

Lockdown Helpline Number : नमस्कार दोस्तों| कोविड-19 ने पूरी दुनिया में संक्रमण फैल रखा है| जिस कारण लोग संक्रमण से बहुत प्रभावित है| हमारे देश की केंद्र सरकार ने COVID 19 Helpline Number जारी किए हैं| इसके साथ ही सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं |यदि आप Lockdown Helpline Number का प्रयोग करना चाहते हैं तो आपसे निवेदन है कि आप हमारे लेख को ध्यानपूर्वक और अंत तक पढ़ें |

दोस्तों आंकड़ों के आधार पर दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के कारण 32000 मौतें हो चुकी  हैं। दोस्तों इस महामारी से बचने में अभी पूरी दुनिया ही नाकाम हो रही है| इसलिए हमारे देश में  इस महामारी से बचने के लिए आवश्यक  सावधानियों  का पालन किया जा रहा है और इससे बचने के लिए  ठोस कदम  उठाए जा रहे हैं।  हमारे देश की केंद्र सरकार और हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी लगातार कोरोना संक्रमण  से बचाव के लिए  कई प्रयास कर रहे हैं  इसी चरण में उन्होंने  बचाव हेतु  Lockdown Helpline Number सेवा शुरू की हैं।

दोस्तों हमारे देश में कोविड-19 के दिन प्रतिदिन  संक्रमित रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है इसलिए हमारे देश में 21 दिन की तालाबंदी की घोषणा कर दी गई है यह तालाबंदी देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों पर लागू की गई  है। हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से उनकी राज्य की स्थिति के अनुसार लॉकडाउन करने की घोषणा की है|

Lockdown Helpline Number

COVID 19 Helpline Number – Lockdown Helpline Number 2023-2024

दोस्तों 21 दिन के लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए हमारे देश की सरकार निरंतर प्रयास कर रही है और इसके लिए   नियम बनाए जा रहे हैं। इसलिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार कोविड-19  संक्रमण से बचाव के लिए और लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए Lockdown Helpline Number जारी कर रही है | अब किसी भी नागरिक को कोई भी समस्या आती है या फिर  कोरोना संक्रमण से संबंधित सहायता प्राप्त करना चाहते हैं तो इन COVID 19 Helpline Numbers पर संपर्क कर सकते हैं | सभी राज्यों के हेल्पलाइन नंबर अलग अलग है इसीलिए जिस भी राज्य से आप संबंधित है उसी हेल्पलाइन नंबर का प्रयोग करें इन हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से आपकी कोविड-19 से बचने की हर संभव सहायता की जाएगी |

Lockdown Helpline Number के माध्यम से पूरा संक्रमण से बचाव और उसकी रोकथाम आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं| दोस्तों  देश के स्वास्थ्य विभाग में प्रत्येक व्यक्ति से संक्रमण से बचने के लिए नियमों का पालन करने की सलाह दी है |इसलिए जब बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले अन्यथा  घर से बाहर निकल कर  जोखिम लेने से बचें | दोस्तों आपको कोविड-19  हेल्पलाइन नंबर का जब प्रयोग  कर सकते हैं जब आपके परिवार में किसी भी सदस्य में कोरोनावायरस संक्रमण से जुड़े कोई भी लक्षण दिखाई दे रहे हो  ऐसे में आप Lockdown Helpline Number पर संपर्क कर सकते हैं  फिर स्वास्थ्य विभाग  आपको अस्पताल जाने और इलाज प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करेगा |

Lockdown Helpline Number

COVID 19 के चलते केंद्र सरकार ने की राहत पैकेज की घोषणा – Central government Relief Package in Case of COVID 19 2023-2024

दोस्तों इस महामारी के समय में हमारे देश की केंद्र सरकार ने गरीब लोगों और श्रमिकों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की है |इसके माध्यम से गरीब परिवारों के व्यक्तियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी |गरीब लोगों और श्रमिक वर्ग के लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एनडीए सरकार द्वारा राहत पैकेज की घोषणा की है| जिससे गरीब लोगों को बहुत सहायता मिलेगी |

गरीब परिवारों और श्रमिक मजदूरों के लिए हमारे देश की केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्ना  योजना  शुरू की है| इस योजना के अंतर्गत 80 करोड़ से भी अधिक गरीब परिवारों के व्यक्तियों को सस्ती दरों पर राशन उपलब्ध कराया जाएगा और उज्जवला योजना के लाभार्थी व्यक्तियों को 3 महीने तक सिलेंडर की निशुल्क डिलीवरी दी जाएगी और वृद्ध विकलांग और विधवाओं की जो पेंशन राशि है उसमें भी बढ़ोतरी की  गई है।

Key Points Of Nationwide COVID 19 Lockdown

NameCOVID 19 Lockdown Helpline
Lunched ByCentral & State Govt
BeneficiaryCitizen of India
PurposeHelp with helpline number
BenefitsRedress of Grievances
CategoryCentral & State Govt.
Nation Wide Helpline Number91-11-23978046

कोरोना कवच ऐप : COVID-19 से यूं बचाएगा

Purpose of State & Union Territories (UTs) Lockdown Helpline Number

दोस्तों कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हमारे देश की केंद्र सरकार ने 21 दिन का लॉकडाउन किया है नागरिकों को हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए सरकार ने Lockdown Helpline Number जारी किए हैं जिससे लोगों को किसी प्रकार की समस्या ना आए और वह अपनी समस्या का समाधान इन COVID 19 Helpline Number से प्राप्त कर सकें |

राज्य सरकारों के जैसे ही देश के केंद्र शासित प्रदेशों में भी Lockdown Helpline Number की घोषणा की गई है और COVID 19 Helpline Number के माध्यम से वहां रहने वाले नागरिक अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं और आपको अगर खाद्य पदार्थों या फिर अन्य सामग्री सेवाओं से जुड़ी कोई भी परेशानी आ रही है| तब भी आप इन Lockdown Helpline Number का प्रयोग कर सकते हैं और सहायता प्राप्त कर  सकते हैं।

 COVID 19 लॉकडाउन हेल्पलाइन नंबर की विशेषताएं

  • यदि आपके अंदर या आपके परिवार के अंदर COVID 19 संक्रमण के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो इस की स्थिति में, Lockdown Helpline Number पर आप संपर्क कर सकते हैं|
  • यह helpline नंबर नागरिक की समस्या का समाधान करेंगे|
  • प्रत्येक राज्य की सरकार ने अपने राज्यों के Covid 19 Lockdown Helpline Number जारी कर दिए  हैं।
  • आप Lockdown Helpline Number को अपने रिश्तेदारों और फ्रेंड्स में शेयर कर सकते हैं।
  • इसके अतिरिक्त आप Lockdown Helpline Number की सहायता से  खाद्य पदार्थों  को भी प्राप्त कर सकते हैं  और उनसे जुड़ी जानकारी भी ले सकते  हैं।

Update – दोस्तों जैसा कि हमने बताया केंद्र सरकार ने और राज्यों की सरकारों ने इस महामारी  से बचने के लिए और लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए राहत पैकेज की घोषणा कर दी है|  यदि आप इन राहत पैकेज की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो  दिए गए लिंक पर क्लिक करें यहां आपको राहत पैकेज से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी |

State & Union Territories (UTs) Helpline Number Details List PDF

आप Lockdown Helpline Number List में से अपने राज्य के अनुसार दिए गए helpline नंबर को सेलेक्ट करके उस पर संपर्क कर सकते हैं और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को वह नंबर भेज सकते हैं जिससे आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को भी इसकी जानकारी मिल जाए और हर संभव सहायता पहुंच  सकें।

दोस्तों यहां कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर जुड़ी सूची नीचे दी गई है आप इस सूची के लिंक पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ साझा कर  सकते हैं।

S. NoName of the StateHelpline Nos.
1Andhra Pradesh0866-2410978
2Arunachal Pradesh9436055743
3Assam6913347770
4Bihar104
5Chhattisgarh104
6Goa104
7Gujarat104
8Haryana8558893911
9Himachal Pradesh104
10Jharkhand104
11Karnataka104
12Kerala0471-2552056
13Madhya Pradesh0755-2527177
14Maharashtra020-26127394
15Manipur3852411668
16Meghalaya108
17Mizoram102
18Nagaland7005539653
19Odisha9439994859
20Punjab104
21Rajasthan0141-2225624
22Sikkim104
23Tamil Nadu044-29510500
24Telangana104
25Tripura0381-2315879
26Uttarakhand104
27Uttar Pradesh1800-180-5145
28West Bengal1800-3134-44222, 03323412600

OR

S NoName of Union territory (UTs)Helpline Nos.
1Andaman & Nicobar island03192-232102
2Chandigarh9779558282
3Dadra & Nagar Haveli & Daman & Diu104
4Delhi011-22307145
5Jammu & Kashmir01912520982, 0194-2440283
6Ladakh01982256462
7Lakshadweep104
8Puducherry104

 महत्वपूर्ण डाउनलोड

Conclusion

दोस्तों आज हमने अपने लेख के माध्यम से Covid 19 Lockdown Helpline Number से संबंधित जानकारी प्रदान की |हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी |ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर निरंतर विजिट करते रहिए |हम लगातार अपनी वेबसाइट पर महत्वपूर्ण जानकारियां अपडेट करते रहते हैं |हमारा लेख ध्यानपूर्वक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद |

Please Also Read :

Leave a Comment