किसान रथ मोबाइल एप : ऑनलाइन पंजीकरण | Download Kisan Rath Mobile App

Kisan Rath Mobile App | किसान रथ मोबाइल एप डाउनलोड | किसान रथ मोबाइल एप ऑनलाइन पंजीकरण | Kisan Rath Mobile App Online

किसान रथ मोबाइल एप : नमस्ते प्यारे मित्रों | आप सभी लोग कैसे हैं उम्मीद है  आप सभी अच्छे ही होंगे|  आज हम अपने लेख के द्वारा  किसान रथ मोबाइल एप  के बारे में  जानकारी देंगे| मित्रों देश के कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी ने किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए किसान रथ मोबाइल एप को लॉन्च किया है| इस एप्लीकेशन के माध्यम से किसानों को बड़ी सहायता प्राप्त होगी| दोस्तों यह एप्लीकेशन देश में कोरोनावायरस के कारण प्रचलन में है|

किसानों की समस्या या किसी कारण वह अपनी फसलों को बाजार में नहीं ला पा रहे या ना ही उनकी बिक्री कर पा रहे हैं|  जिस कारण फसलें खराब भी हो सकती हैं|  इस समस्या को दूर करने के लिए देश के कृषि मंत्री जी ने  किसान रथ मोबाइल एप्लीकेशन शुरू किया है| इसके द्वारा किसान अपनी  फसल को ऑनलाइन प्रणाली के द्वारा  ग्राहक को बेच सकते हैं और ग्राहक या व्यापारी भी इससे किसान रथ मोबाइल एप के द्वारा फसलों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं  |आज हम अपनी पोस्ट के द्वारा  किसान रथ मोबाइल एप से जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे हैं|  यदि आप भी  इस एप्लीकेशन को  डाउनलोड करना चाहते हैं तो  आप हमारी पोस्ट को अंत तक पढ़े   ।

किसान रथ मोबाइल एप

किसान रथ मोबाइल एप

 मित्रों यह तो आप सभी को ज्ञात है कि कोरोनावायरस इतनी तेजी से फैल रहा है|  इस संक्रमण को रोकने के लिए  देश की सरकार ने  पूरे देश में  3 मई तक के लिए  लॉकडाउन लगा दिया था और उस समय में  देश के अंदर  गेहूं जैसी रबी फसलों की कटाई समय था कठिन समय में  देश के किसानों को उनकी फसलों के लिए  ना तो बाजार मिल रहा है  और ना ही ग्राहक| 

जिस कारण वह अपनी फसलों और सब्जियों को बेचने में काफी कठिनाई का सामना कर रहे हैं | इन सभी समस्याओं को देखते हुए देश के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी ने  किसानों की फसलों  की कटाई से लेकर उन्हें बाजार या मंडी तक पहुंचाने  मैं  आने वाली समस्याओं  को दूर करने के लिए  किसान रथ मोबाइल एप को लॉन्च किया है |अब किसान अपने मोबाइल में इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं और इसके द्वारा अपनी फसलों को ऑनलाइन देख सकते हैं और व्यापारी/ग्राहक किसानों से ऑनलाइन प्रणाली के द्वारा फसलों को खरीद  सकते हैं

Kisan Rath Mobile App Download

दोस्तों देश के जो भी किसान  या व्यापारी  किसान रथ मोबाइल एप  का लाभ उठाना चाहते हैं  तो उन्हें इसके लिए अपने एंड्राइड मोबाइल में किसान रथ मोबाइल एप को इंस्टॉल करना होगा| फिर किसान आसानी से अपनी फसलों का विवरण इस पर दर्ज कर पाएंगे और ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार किसानों से फसलें खरीद पाएंगे  |इस एप्लीकेशन के माध्यम से  किसानों और व्यापारियों दोनों को ही मदद मिलेगी  और  किसानों और व्यापारियों को परिवहन वाहनों (वाहन या  सामान ढोने वाले  ट्रक  वाहन) से संबंधित  सभी जानकारी प्राप्त होगी । इस एप्लीकेशन के द्वारा किसान सामान ढोने वाले ट्रक का विवरण प्राप्त कर पाएंगे कि सामान ढोने वाले ट्रक इस समय कहां है कितनी देर में कहां पहुंचेगा इस जानकारी को भी मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा ट्रैक कर पाएंगे अब किसान आसानी से फसलों को सही समय से बेच पाएंगे जिससे किसानों की इनकम भी बढ़ेगी   |

Highlights Of Kisan Rath Mobile App

ऍप का नामकिसान रथ मोबाइल ऍप
इनके द्वारा शुरू किया गयाकृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जी के द्वारा
लाभार्थीदेश के किसान और व्यापारी
उद्देश्यफसल की करोड़ और बिक्री आसान करना

किसान रथ मोबाइल एप का उद्देश्य

दोस्तों  देश में  कोरोनावायरस के समय देश की स्थिति नाजुक बनी हुई है  और इस संक्रमण को  रोकने के लिए देश की सरकार ने पूरे देश में ऑनलाइन सुभिधा को प्रोसाहित किया है किसानों को  उनकी फसलों को बेचने  के लिए मंडी और ग्राहक दोनों ही नहीं मिल रहे हैं जिससे उनकी फसलों को और किसानों को आर्थिक तौर पर काफी नुकसान हो रहा है |इस समस्या को देखते हुए देश के कृषि मंत्री ने किसान रथ मोबाइल एप को लॉन्च किया है

यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है उसके द्वारा किसान और व्यापारी आसानी से फसल बीचवा खरीद पाएंगे यह एप्लीकेशन किसानों को व्यापारियों से सीधा कनेक्ट करेगी| जिससे व्यापारियों को  फसल खरीदने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी और ना ही किसानों को उनकी फसल बेचने के लिए नहीं जाने की आवश्यकता होगी| बस उन्हें अपने मोबाइल में एप्लीकेशन डाउनलोड करना है और वह आसानी से फसलों की जानकारी ले सकेंगे  और फसलों को खरीद पाएंगे |

एक परिवार एक नौकरी योजना

किसान रथ मोबाइल एप के लाभ

  • किसान रथ मोबाइल एप्लीकेशन  का प्रयोग देश के सभी किसान और व्यापारी प्राप्त कर सकते हैं 
  • दोस्तों यदि आप व्यापार करते हैं और व्यापारी हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन करते समय 
  • अपना कंपनी का नाम दर्ज करना होगा
  • इसके पश्चात आपको अपना नाम और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना  होगा।
  • अब किसान और व्यापारी इस मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा  फसलों को आसानी से बेतवा खरीद पाएंगे
  • उन्हें कहीं जाने की भी आवश्यकता नहीं  होगी।
  • इस एप्लीकेशन के द्वारा  किसानों को और व्यापारियों को  फसलों को लाने वाले जाने वाले
  • वाहनों की जानकारी भी मिल सकेगी
  • इस एप्लीकेशन के द्वारा  आप ट्रांसपोर्ट भी  सामान लाने वाले जाने के लिए वाहन को रजिस्टर्ड करवा सकते  हैं।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
  • इस एप्लीकेशन पर  व्यापारियों और किसानों को ढुलाई के माल  की मात्रा की जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी
  • अब व्यापारियों को  जिस सामान का वह विक्रय करते हैं
  • उसकी कृषि उपज से संबंधित जानकारी भी प्राप्त होगी
  • और किसान भी  ग्राहकों तक  फसल पहुंचाने के लिए  आसानी से  वाहन की व्यवस्था कर सकेंगे ।
  • दोस्तों इस एप्लीकेशन के द्वारा किसान भी अपनी फसल से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे 
  • और सामान लाने वाले जाने वाले  वाहन की जानकारी भी ले सकेंगे  और 
  •  परिवहन नेटवर्क कंपनी के माध्यम से  इस एप्लीकेशन  के द्वारा  किराए का ब्यौरा भी  इस पर उपलब्ध हो सकेगा 
  • किसान रथ मोबाइल एप्लीकेशन  से आप कस्टम हायरिंग सेंटर के माध्यम से खेती की अन्य जरूरतों के लिए मशीनरी भी किराए पर बुक कर सकते हैं।
  • मित्रों  किसान रथ मोबाइल एप्लीकेशन पर वर्तमान में  अब तक  14 हजार से अधिक कस्टम हायर सेंटरों (सीएचसी) के 20 हजार से अधिक ट्रैक्टर भी रजिस्टर्ड हैं। 
  • जिसका प्रयोग देश के किसान फसलों को लाने वाले जाने में कर सकते हैं
  • जिसका सीधा लाभ किसानों और व्यापारियों दोनों को ही प्राप्त होगा और साथ ही ट्रांसपोर्टरों को भी समान  लाने व ले जाने   का कार्य मिलेगा  ।

Kisan Rath Mobile App को डाउनलोड कैसे करे ?

दोस्तों यदि आप  भारत के निवासी हैं  और भारत में ही कृषि खेती करते हैं  तो आप इससे किसान रथ मोबाइल एप का  लाभ प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको  किसान रथ मोबाइल एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा एप्लीकेशन को डाउनलोड करने का तरीका हमने अपने लेख में दर्ज किया है  कृपया नीचे दिए गए चरणों का पालन  करे ।

  • दोस्तों आपको सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन करना होगा
  • अब इस एप्लीकेशन में आपको सर्च बार दिखाई देगी 
किसान रथ मोबाइल एप
  • सर्च बार मैं आपको किसान रथ टाइप करके सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा 
  • अब सर्च प्रोसेसिंग के पश्चात किसान रथ एप्लीकेशन प्रदर्शित होंगी  
  • फिर आप को सबसे ऊपर वाली एप्लीकेशन को  सेलेक्ट करना है और
  • इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करना है 
  • फिर आपके मोबाइल में यह है किसान रथ एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगी  
  • आप गूगल प्ले स्टोर पर  इसी तरह कार्य करने वाली अन्य एप्लीकेशन भी उपलब्ध हैं
  • इसीलिए आपको NIC eGov द्वारा बनाई गई एप्लीकेशन को ही इंस्टॉल करके  डाउनलोड करना है
  • यह एप्लीकेशन भारत की केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा  बनाई गई है फिर आप अपने मोबाइल में किसान रथ एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रयोग कर सकते हैं  

किसान रथ मोबाइल एप से ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

दोस्तों यदि आपने अपने मोबाइल में किसान रथ मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड कर ली है और आप इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया हमने अपने लेख में दर्ज की है कृपया नीचे दिए गए चरणों का पालन करें  

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में किसान रथ मोबाइल एप को डाउनलोड कर लेना है
  • फिर इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना है
  • अब एप्लीकेशन जैसे ही ओपन होगी एप्लीकेशन का मुख्य पेज प्रदर्शित होगा
  • इस पेज में आपको अपनी लैंग्वेज का सिलेक्शन करना है जैसे आपकी लैंग्वेज हिंदी है तो आप हिंदी का चयन कर सकते हैं
  • फिर आपको ऊपर दिए गए तीन ऑप्शंस  Farmer’, ‘Trader’, ‘Service Provider’  दिखाई देंगे 
  • यदि आप एक किसान है  तब आपको “Farmer” के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा 
  • इसके बाद किसान रथ एप्लीकेशन पर आपको लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करके लॉगइन करना होगा 
  • यदि आप किसान के रूप में पहले से ही रजिस्टर नहीं है
  • तब आपको  साइन इन  के नीचे दिए गए आई डोंट हैव एन अकाउंट रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक  करना होगा
  • इसके बाद आगे बढ़ने के लिए आगे बढ़े के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • फिर आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा 
किसान रथ मोबाइल एप
  • फिर आपको यह रजिस्ट्रेशन फॉर्म सही प्रकार से भरना होगा 
  • इसमें कुछ जानकारी  जैसे की नाम, मोबाइल नंबर, राज्य, जिला, तहसील, गाँव आदि दर्ज करनी होगी ।
  • समस्त जानकारी सही दर्ज करने के पश्चात फॉर्म को जमा करने के लिए  सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा 
  • अब किसान रथ एप्लीकेशन फॉर्म के आधार  पर ही आपसे व्यापारी और सर्विस प्रोवाइडर संपर्क कर देंगे इस प्रकार की प्रक्रिया कंप्लीट हो जाएगी  ।

Conclusion

दोस्तों आज हमने अपनी पोस्ट के माध्यम से किसान रथ मोबाइल एप से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान की| हमें उम्मीद है हमारे द्वारा दी गई है यह जानकारी आपको जरूर लाभप्रद लगी होगी और जानकारियों के अपडेट प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर  आर्टिकल पढ़ते  रहिए |दोस्तों हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद  |

Also Read : प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना

Leave a Comment