Karnataka Driver Scheme | Driver Scheme Application Status, Driver Scheme Karnataka Apply | Karnataka Rs 5000 Driver Scheme Application Form | Karnataka Driver Scheme Apply Online | Auto-Rickshaw Drivers & Taxi Drivers For Covid-19 Scheme Application Status | Karnataka Driver Scheme Beneficiary List
Karnataka Driver Scheme 2023-2024 : नमस्कार दोस्तों |कर्नाटक राज्य में लॉकडाउन के चलते ड्राइवर व्यक्तियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है| लॉकडाउन के कारण ड्राइवरों को अपने जीवन याचिका को चलाने में परेशानी आ रही है |कर्नाटक की सरकार ने चालकों की इस समस्या को देखते हुए Karnataka Driver Scheme शुरू की है |इस योजना के माध्यम से समस्त कर्नाटक राज्य के चालकों को सहायता पहुंचाई जाएगी| इस योजना का शुभारंभ कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बीएस येदुरप्पा जी ने किया है |
दोस्तों यह तो आप सभी जानते हैं कि देश भर में कोविड-19 की समस्या बनी हुई है |जिस कारण जगह-जगह लॉक डाउन की स्थिति है |लोग अपनी जीवन याचिका सही प्रकार से चला सके | इसके लिए सरकार आगे आ रही है |इसी चरण में कर्नाटक राज्य की सरकार ने कर्नाटक ड्राइवर योजना शुरू की है |आज हम इस योजना से संबंधित जानकारी आपके साथ साझा करेंगे |कृपया हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Table of Contents
Karnataka Driver Scheme- ಕರ್ನಾಟಕ ಚಾಲಕ ಯೋಜನೆ
दोस्तों पिछले वर्ष भी कोविड-19 के कारण राज्य में लॉकडाउन किया गया था और इस वर्ष भी कोविड-19 के कारण लॉकडाउन किया गया है| जो चालक पहले से ही रजिस्टर्ड हैं और जिनके पास लाइसेंस है |ऐसे ड्राइवरों को Karnataka Driver Scheme का लाभ मिलेगा | दोस्तों इस योजना का लाभ लेने के लिए ड्राइवर का रजिस्ट्रेशन और उसके पास लाइसेंस होना अनिवार्य है| Seva Sindhu Auto Driver Rs.5000 Yojana में राज्य के सभी ऑटो चालक टैक्सी चालक और कैब चालकों को सम्मिलित किया जाएगा |इन्हें आर्थिक सहायता के रूप में 5000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी|
कर्नाटक ड्राइवर योजना से करीब 7.75 लाख व्यक्ति लाभ ले सकेंगे| इस योजना के लिए कर्नाटक की सरकार लगभग 1710 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है| Karnataka Driver Scheme से ड्राइवरों को अपने जीवन याचिका चलाने में मदद मिलेगी । अगर आप भी कर्नाटक ड्राइवर योजना का लाभ लेना चाहते हैं |तो आपको इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा दोस्तों आप सेवा सिंधु की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
Seva Sindhu Auto Driver Rs.5000 Yojana 2023-2024 का उद्देश्य
दोस्तों कर्नाटक चालक योजना को कर्नाटक राज्य के सरकारी अधिकारियों के द्वारा शुरू किया गया है इस योजना के माध्यम से चालकों को वित्तीय सहायता दी जाएगी| दोस्तों यह तो सभी को पता है लॉकडाउन के कारण ड्राइवर श्रेणी के नागरिक काफी प्रभावित हुए हैं |इस समस्या को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री जी ने मदद करने के लिए Karnataka Driver Scheme शुरू की हैं। इसके साथ ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री जी ने राज्य के सभी किसानों की मदद करने का भी आश्वासन दिया है| उन्होंने राज्य के लोगों से आग्रह किया है कि वह किसानों से उनकी सब्जी और फलों को सही और मध्यम दर पर खरीदे जिससे उन्हें अपने जीवन को चलाने में समस्या का सामना ना करना पड़े |

Major Highlights of Karnataka Driver Scheme Rs 5000
Name | Karnataka 5000 Rupees Lockdown Relief |
Launched by | Chief Minister BS Yediyurappa |
Objective | Giving the benefit of Rs 5000 |
Beneficiaries | Micro, Small and Medium Enterprises, Farmers, Washermen, Barbers and Auto, Cab and taxi driver and other |
Official Website | https://karnataka.gov.in/english |
Important Links
Online Application | Registration| Login |
Notifications | Click Here |
Karnataka Driver Scheme 2021 | Official Website |
Features Of Karnataka Driver Association 2023-2024
दोस्तों कर्नाटक राज्य में चलाई जा रही कर्नाटक चालक योजना के कई लाभ हैं जिनकी जानकारी हमें नीचे दर्ज की हैं।
- दोस्तों Karnataka Driver Scheme के अंतर्गत राज्य के सभी ऑटो रिक्शा / टैक्सी / कैब ड्राइवरों को 5000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
- अभी कुछ समय पहले राज्य के मुख्यमंत्री श्री बीएस येदुरप्पा जी ने इस योजना के लिए 1710 करोड़ रुपये की घोषणा की है।
- इस योजना का लाभ लगभग 7.75 लाख ऑटो रिक्शा चालाक और कैब ड्राइवरों को एक बार प्रदान किया जाएगा
- इसमें चालकों को ₹5000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी
- Karnataka Driver Scheme में निर्माता, वॉशर मैन, ऑटो रिक्शा और कैब ड्राइवर, एमएसएमई, बड़े उद्यम, बुनकर, भवन निर्माण श्रमिक और हेयर स्टाइलिस्ट आदि को सम्मिलित किया जाएगा
- Seva Sindhu Auto Driver Rs.5000 Yojana के अंतर्गत 54000 से अधिक हथकरघा बुनकरों को ₹2000 की वित्तीय सहायता दी जाएगी
- इस योजना के तहत राज्य के 15.80 लाख सूचीबद्ध फैब्रिकेटिंग श्रमिकों को ₹5000 की आर्थिक सहायता पहुंचाई जाएगी।
- इसके अतिरिक्त कर्नाटक राज्य के फूल काश्तकारों को प्रति हेक्टेयर 25,000 रुपये दिए जाएंगे।
- कर्नाटक चालक योजना के अंतर्गत हेयर स्टाइलिस्टों को 5000 रुपये की सहायता दी जाएगी |
Eligible Candidate For Driver 5000 Rupees Scheme
- Auto Drivers
- Barbers
- Cab Drivers
- Manufacturer
- Small and Medium Enterprises
- Laundryman
- Flower Growers
- Framers
- Handloom
- Taxi Driver
- Weavers
Karnataka Driver Scheme का लाभ केवल उन्हीं नागरिकों को दिया जाएगा जिनकी लॉकडाउन के कारण इनकम का सोर्स बंद हो चुका है जिनका कारोबार पूरी तरह बंद हो चुका है।
Eligibility Criteria
- दोस्तों कर्नाटक ड्राइवर योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास राज्य का स्थाई निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है
- ड्राइवर के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है
- यह ड्राइविंग लाइसेंस राज्य परिवहन विभाग के माध्यम से लीगल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए
- इसके साथ ही जो ड्राइवर जो भी गाड़ी चलाते हैं उसका लीगल सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है और साथ ही RC भी होना चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज- Necessary Documents
जो नागरिक Seva Sindhu Auto Driver Rs.5000 Yojana के तहत अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरने के इच्छुक हैं उनके पास निम्नलिखित दस्तावेज का होने आवश्यक है:
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पंजीकृत परिवहन चालक प्रमाण
- आवास प्रमाण पत्र
- वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र और आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आई कार्ड
Registration Process : Seva Sindhu Driver 5000 Application Form Online
- दोस्तों आवेदक को सबसे पहले Seva Sindhu की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना होगा |

- वेबसाइट खुल जाने के पश्चात होमपेज स्क्रीन पर आ जाएगा|
- यहां आपको DISBURSEMENT OF CASH RELIEF TO AUTO-RICKSHAW DRIVERS & TAXI DRIVERS FOR COVID-19 का एक ऑप्शन दिखाई देगा|
- फिर आपको ऑप्शन पर क्लिक करना है|

- स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा |
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म को आप को बड़ी ही सावधानी से भरना है|
- इसमें आपको पूछी गयी निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी :-
- अपना नाम (आधार कार्ड के अनुसार ही नाम दर्ज करें)
- आधार कार्ड नंबर
- मोबाइल नंबर
- पता
- ड्राइविंग लाइसेंस details
- वाहन की details
- आदि जानकारी दर्ज करने के पश्चात आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- फिर Karnataka Driver Scheme Application Form का प्रिंट आउट निकालना है |
- इस प्रकार आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कंप्लीट हो जाएगी |
Seva Sindhu Auto Driver 5000 Status : Karnataka Driver Scheme Application Status
- आवेदन की स्थिति जानने के लिए आपको सबसे पहले Karnataka Seva Sindhu की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना होगा|

- वेबसाइट खुल जाने के पश्चात होम पेज पर आपको Track Application Status का ऑप्शन दिखाई देगा|
- फिर आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है |

- अब आपको एप्लीकेशन संदर्भ संख्या (Application Reference Number) को ध्यान पूर्वक दर्ज करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
- फिर आवेदन की जो भी स्थिति होगी वह आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी |
कर्नाटक चालक योजना लाभार्थी सूची- Karnataka Driver Scheme 2021 Beneficiary List
- कर्नाटक चालक योजना के लाभार्थी सूची में चालक को अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले Karnataka Seva Sindhu की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना होगा|
- अब वेबसाइट का होमपेज स्क्रीन पर आ जाएगा |
- यहां Beneficiary List का ऑप्शन दिखाई देगा|
- फिर आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है |
- फिर आपको सभी वांछित ऑप्शन को ध्यान पूर्वक सेलेक्ट करना है |
- अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर लाभार्थी सूची खुल जाएगी |
हेल्पलाइन नंबर
दोस्तों यदि आप किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं या आपको Karnataka Driver Scheme Application Form भरने में समस्या आ रही है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और संबंधित अधिकारियों के माध्यम से आप अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त कर सकते हैं |हेल्पलाइन नंबर कुछ इस प्रकार हैं |
- Helpline No : 080-22230281
Conclusion
दोस्तों आज हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको कर्नाटक चालक योजना 2021 से संबंधित जानकारी प्रदान की | हम आशा करते हैं यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी| यदि आप कर्नाटक राज्य से हैं और आप एक ड्राइवर है तो आप Karnataka Driver Scheme 2023-2024 का लाभ ले सकते हैं |अन्य योजनाओं की जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहेंगे| हम प्रतिदिन अपनी वेबसाइट पर मुख्य लाभप्रद योजनाओं की जानकारी अपडेट करते रहते हैं| हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद|
Karnataka Driver Scheme 2021 FAQ’s
Que- Who can apply for Karnataka Driver Scheme?
Ans- Auto Drivers, Barbers, Cab Drivers, Manufacturer, Small and Medium, Enterprises Laundryman, Flower Growers, Framers, Handloom, Taxi Driver, Weavers and others from Karnataka can fill the application form for availing benefits.
Que- How much amount will the driver get from the Karnataka Auto Taxi Driver Scheme?
Ans- 5000/- Rs will be provided to taxi, auto and cab drivers of the state under Karnataka Driver Scheme.
Que- What is the official website of the State Government of Karnataka?
Ans- The official website of the State of Karnataka is www.karnataka.gov.in
Que- How to download the Seva Sindhu app?
Ans- You can download directly from the Google Play Store. Or click here to download
Que- How to fill the registration form?
Ans- Just go to https://serviceonline.gov.in/karnataka/renderApplicationForm
Que- How to apply for Karnataka Driver Rs 5000 Scheme?
Ans- You can apply from sevasindhu.karnataka.gov.in website.