जम्मू और कश्मीर राशन कार्ड सूची 2023 : जम्मू कश्मीर नई राशन कार्ड सूची

Beneficiary List J&K Ration Card | jk.epds.nic.in jk | nfsa j&k | jk. epds. nic. in 2020 | j&k ration card list 2020 | ration card list jammu and kashmir | jk epds nic in | jkepds | ration card list village wise kathua jammu and kashmir | jammu kashmir new ration card list village wise | jammu kashmir ration card | online ration card apply jammu and kashmir | ration card jammu and kashmir reasi | jammu and kashmir ration card | jammu and kashmir ration card list |

J&K Ration Card List :- दोस्तों आज हम आपको jammu kashmir ration card list के बारे में बताएंगे | जम्मू कश्मीर के नागरिक की राशन कार्ड की सूची में अपना नाम चेक कर सकेंगे इस सूची को इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जारी किया गया है |

अब नागरिक लाभार्थी सूची की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं और आराम से कहीं भी बैठकर इस सूचियों का नाम चेक कर सकते हैं यदि लाभार्थी का नाम इस सूची में आया है तो वह राशन कार्ड प्राप्त कर सकता है और राशन कार्ड के लाभ ले सकता है| आज हम अपने लेख के माध्यम से आपको J&K Ration Card List से संबंधित जानकारी के बारे में बताएंगे| यदि आप भी इस महत्वपूर्ण जानकारी का लाभ लेना चाहते हैं तो आप हमारे लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें

J&K Ration Card List

Table of Contents

Beneficiary List J&K Ration Card

दोस्तों की है तो आप सभी को पता है फिर देख नागरिक के लिए राशन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है इसका प्रयोग देश का प्रत्येक नागरिक कर सकता है और इसके माध्यम से पीडीएस दुकानों से राशन प्राप्त कर सकता है राशन कार्ड के माध्यम से राशन प्राप्त होने के लिए नागरिक को बहुत ही कम मूल्य चुकाना होता है इसीलिए यह राशन कार्ड प्रत्येक नागरिक के पास होना आवश्यक है  दोस्तों भारत के प्रत्येक राज्य में कई प्रकार के राशन कार्ड चलाए जा रहे हैं जिनका लाभ नागरिकों को प्रदान किया जा रहा है राशन कार्ड के माध्यम से राज्य के नागरिक भी आई थी दरों पर खाद्य वस्तु खरीद सकेंगे |

जिन आवेदकों ने अपना आवेदन फॉर्म भरा था उन आवेदकों के नाम की सूची को  ऑनलाइन इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है  अब वह इस वेबसाइट पर विजिट करके आसानी से अपना नाम इस सूची में चेक कर सकते हैं राशन कार्ड के माध्यम से नागरिक भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं का लाभ ले सकते हैं इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड को दस्तावेज के रूप में प्रयोग किया जा सकता है और अन्य दस्तावेजों को बनवाने के लिए भी राशन कार्ड का प्रयोग किया जा सकता है|

जम्मू जाति प्रमाण पत्र आवेदन

Details Of J&K Ration Card List

NameJ&K Ration Card
Launched byGovernment of Jammu and Kashmir
BeneficiariesResidents of the state
ObjectiveProviding ration card
Official Websitehttp://jkfcsca.gov.in/

 जम्मू कश्मीर राशन कार्ड के प्रकार- Types Of Jammu And Kashmir Ration Card

जम्मू कश्मीर  कि राज्य सरकार ने  राशन कार्ड को अलग-अलग भागों में वर्गीकृत किया है इन राशन कार्ड को अलग-अलग विभक्त करने का उद्देश्य  नागरिकों की  आर्थिक स्थिति के अनुसार उन्हें अधिक लाभ मिल सके नागरिकों को उनकी आर्थिक स्थिति के  आधार पर  राशन कार्ड जारी किया जाएगा:

दोस्तों  इन सभी श्रेणियों के लिए सरकार ने कुछ भी निर्धारित की है यदि आप की पात्रता  AAY राशन कार्ड की है और आप आवेदन कर रहे हैं तो आपको ₹30 का भुगतान करना होगा यदि आप की पात्रता  , PHH राशन कार्ड की है तो आपको ₹70 का भुगतान करना होगा यदि आप की पात्रता  , NPHH राशन कार्ड की है तो आपको ₹75 की राशि का भुगतान करना होगा यदि आप की पात्रता  EX राशन कार्ड की है तो आपको ₹100 का भुगतान करना होगा  यह भुगतान आपको जम्मू कश्मीर राज्य में राशन कार्ड  बनवाने के लिए प्रदान करना होगा ।

Free Ration Card Scheme 2024

How Much Ration is Given to Each Family in J&K

Number of SoulsMonthly Scale per family as per NFSAAdditional food grains as per MMSFESTotal
One (1)5 Kg5 Kg10 Kg
Two (2)10 Kg10 Kg20 Kg
Three (3)15 Kg15 Kg30 Kg
Four (4)20 Kg15 Kg35 kg
Five (5)25 Kg10 Kg35 Kg
Six (6)30 Kg5 Kg35 Kg
Seven (7) or AboveAs per NFSA Scale

Khatu Shyam Ji Darshan 2024 | Online Booking

At Which Rate Ration is Given to Beneficiary Families

CategoryRiceWheatAtta
PHH (AAY)3.00/ Kg2.00/ Kg2.00/ Kg
PHH3.00/ Kg2.00/ Kg3.00/ Kg
NPHH15.00/ Kg12.00/ Kg13.00/ Kg
MMSFES15.00/ Kg12.00/ Kg13.00/ Kg

 किसान सम्मान निधि योजना 2020-21

आवश्यक दस्तावेज Necessary documents

  • आधार कार्ड (स्कैन की गई कॉपी)
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र
  • परिवार की आय का प्रमाण
  • गैस कनेक्शन विवरण
  • पहचान दस्तावेज
  • वोटर आई.डी
  • pan कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पिछला बिजली बिल
  • हालिया पासपोर्ट साइज फोटो
  • किरायेदारी समझौता (यदि लागू हो)
  • वैध मोबाइल नंबर / ईमेल आईडी

J&K राशन कार्ड सूची 2024 ऑनलाइन जांचने की प्रक्रिया

दोस्तों यदि आप जम्मू और कश्मीर राज्य की राशन कार्ड सूची को चेक करना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को चालू करना होगा यह कुछ इस प्रकार है : –

  • दोस्तों आपको सबसे पहले इस की ऑफिशल वेबसाइट को अपने कंप्यूटर पर ओपन करना होगा और वेबसाइट का होम पेज स्क्रीन पर आ जाएगा
  • यहां आपको एमआईएस और रिपोर्ट का ऑप्शन दिखेगा 
  • अब आपको ऑप्शन पर क्लिक करना है इस पेज पर आपको राशन कार्ड ड्रिलडाउन रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • कंप्यूटर स्क्रीन पर जम्मू एंड कश्मीर की राशन कार्ड सूची आ जाएगी
  • फिर यहां आपको अपना जिला सेलेक्ट करना है 
  • अब आपके जिले संबंधित विस्तृत सूची कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी जो कि कुछ इस प्रकार दिखाई देगी  ????????
  • इसके अतिरिक्त यदि आपका नंबर सूची क्या करना चाहते हैं तो आपको ग्राम वार सूची खोलने के लिए तहसील के ऑप्शन पर क्लिक करना है 
  • फिर FPS बार सूची ओपन करने के लिए गांव के नाम पर क्लिक करना है 
  • आप कंप्यूटर स्क्रीन पर  आप विशेष डाटा चेक कर सकते हैं
  • इसके लिए आपको  BPL, AAY, PHH जैसे विभिन्न कॉलमों के के अंतर्गत दिए गए नंबर लिंक पर क्लिक करना है 
  • आपको इस सूची को प्रिंट करने के लिए प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करना  हैं।

 आवेदन की स्थिति जांचने की प्रक्रिया – Application Status

दोस्तों यदि आपने जम्मू एंड कश्मीर राशन कार्ड योजना के तहत अपना आवेदन दिया था तो आप अब इसकी स्थिति को जांच करते हैं स्थिति जांचने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना  होगा: –

  • दोस्तों आपको सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना होगा 
  • अब स्क्रीन पर होम पेज खुल जाएगा 
  • इस होम पेज पर आपको  एमआईएस और रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है  
  • इसके बाद आपको रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है  
  • फिर आपको नेक्स्ट पेज दिखाई देगा 
  • इस पेज पर आपको राशन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब आपको संबंधित विवरण को दर्ज करना है  
  • उस के बाद जनरेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा 
  • अब  कंप्यूटर स्क्रीन पर रिपोर्ट जनरेट हो जाएगी

राशन कार्ड की खोज करने की प्रक्रिया – Ration Card Search

  • दोस्तों आपको सबसे पहले जम्मू एंड कश्मीर की खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले की ऑफिशल वेबसाइट को अपने कंप्यूटर पर ओपन करना होगा 
  • अब यहां बाएं और ऑनलाइन सेवाओं का ऑप्शन दिखाई देगा 
  • फिर आपको ऐसा ऑप्शन पर क्लिक करना है 
  • अब इसके बाद Online Ration Card Management System (ePDS) के लिंक पर क्लिक करना है 
  • फिर आपको अन्य विकल्प पर क्लिक करना है 
  • और  इसके बाद “ration card search” के ऑप्शन पर क्लिक करना है  
  • अब राशन कार्ड की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है 
  • आपको एफपीएस के साथ खोज करने के लिए इस ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • यदि आप राशन कार्ड का विवरण चेक करना चाहते हैं और इस ऑप्शन को सिलेक्ट करते हैं 
  • तो आपको राशन कार्ड संख्या को दर्ज करने के लिए इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • अब आपको अपनी पुरानी आरसी नंबर को इसमें दर्ज करना होगा 
  • अब राशन कार्ड संख्या को दर्ज करना होगा
  • फिर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा 
  • संबंधित जानकारी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी 
  • यदि आप  fps के माध्यम से सर्च करना चाहते हैं
  • तो आपको  निम्नलिखित जानकारी को सेलेक्ट करना होगा
    • District
    • Taluk/ Tehsil/ SubDistrict,
    • FPS
    • Card Type
  • अब आपको कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • फिर आप  राशन कार्ड को सर्च कर पाएंगे 

जिला शिकायत निवारण अधिकारी – District Grievance Redressal Officers

यदि आप अपनी शिकायत दर्ज करना चाहते हैं इसके लिए आप जिला शिकायत निवारण अधिकारी की जांच कर सकते हैं इसके लिए नीचे कुछ चरण दिए गए हैं आप इनका पालन करके जिला शिकायत निवारण अधिकारी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं : –

  • दोस्तों आपको सबसे पहले यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करना है
  • फिर आपको स्क्रीन पर अधिकारियों की पीडीएफ सूची दिखाई देगी 
  • अब आप इस सूची को चेक कर सकते हैं और 
  • जिला शिकायत निवारण अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं 

 जम्मू और कश्मीर राशन कार्ड आवेदन – J&K Ration Card Application

  • दोस्तों राशन कार्ड का फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले राशन कार्ड प्राप्त करना होगा
  • इसके लिए आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर अपने निकटतम कार्यालय से भी इस आवेदन फॉर्म को प्राप्त कर सकते हैं 
  • यदि आप ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से फॉर्म को डाउनलोड कर रहे हैं
  • तो आपको फॉर्म डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके अंतर्गत आपको आम जनता के लिए आवेदन फॉर्म के विकल्प को सेलेक्ट करना है 
  • अब आपको फॉर्म ओपन करना है 
  • इसके लिए आपको  “Application form for getting Ration Card” के ऑप्शन पर क्लिक करना है 
  • आपको फॉर्म को डाउनलोड करने का है 
  • फॉर्म डाउनलोड करने के पश्चात उस में आवश्यक जानकारी को दर्ज करना है और
  • आवश्यक  दस्तावेजों को इस फॉर्म अटैच करना है
  • अब आवेदन फॉर्म कंप्लीट करने के पश्चात आपको इसे अपने निकटतम कार्यालय में जाकर जमा कर देना है|

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

Helpline Number

यदि आप किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और अपनी समस्या को इसकी ईमेल आईडी पर पोस्ट कर सकते हैं |यहां  उचित तरीके से संबंधित अधिकारियों के माध्यम से आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा इसकी ईमेल आईडी और हेल्पलाइन नंबर कुछ इस प्रकार है 

  • ईमेल आईडी :- jk.fcsca@jk.gov.in 
  • हेल्पलाइन नंबर : 1800-180-7106

Conclusion

दोस्तों आज हमने अपने लेख के माध्यम से J&K Ration Card List से संबंधित जानकारी प्रदान की| हमें आशा है यह जानकारी आपके लिए जरूर लाभकारी होगी ऐसी और जानकारियां जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहिए |हम रोजाना अपडेट के साथ अपनी वेबसाइट पर आर्टिकल अपडेट करते रहेंगे |हमारा लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद|

Also Read :- UP Pension Scheme (SSPY) 2024

जम्मू एंड कश्मीर राशन कार्ड  से  उपभोक्ताओं द्वारा अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

प्रश्न सर मैं जम्मू एंड कश्मीर का रहने वाला हूं मुझे अपना राशन कार्ड बनवाना है इसके लिए मुझे क्या करना होगा मैं राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए किस प्रकार आवेदन कर सकता हूं  ?

उत्तर – आपको राशन कार्ड बनवाने के लिए अपने नजदीकी राशन कार्ड कार्यालय जाना होगा यहां जाकर आपको राशन कार्ड का फॉर्म लेना होगा और उसे भरकर वही जमा करना होगा कुछ दिनों में आप को राशन कार्ड प्रदान कर दिया जाएगा इसके अलावा आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से भी राशन कार्ड का फॉर्म ले सकते हैं और उसे भरकर नजदीक कि संबंधित कार्यालय जमा कर  सकते है।

प्रश्न मैंने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था  इसकी नहीं लाभार्थी सूची आ गई है मैं इसकी सूची में अपना नाम कैसे चेक कर सकता हूं  ?

उत्तर- आपको सबसे पहले Jammu & Kashmir Department of Food, Civil Supplies & Consumer Affairs की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना होगा यहां जाकर आप लाभार्थी सूची के ऑप्शन पर क्लिक करके सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं |

प्रश्न  जम्मू कश्मीर राशन कार्ड  से नागरिक को क्या लाभ मिल सकते है ?

उत्तर- जम्मू – राशन कार्ड के माध्यम से नागरिकों को  पीडीएस दुकानों के माध्यम से सब्सिडी वाले राशन गेहूं,चावल,चीनी बहुत ही कम मूल्य पर प्राप्त होगा |

Leave a Comment