EWS Certificate क्या है: EWS Certificate Kaise Banaye?

ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र | ईडब्ल्यूएस फॉर्म | ईडब्ल्यूएस का फॉर्म कैसे भरें | ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कैसे बनता है | EWS प्रमाणपत्र वैधता | e w s praman patra | ews आरक्षण प्रमाण पत्र form pdf download | EWS Certificate

EWS Certificate In Hindi :- दोस्तों अभी कुछ दिनों पहले हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सामान्य वर्ग के लोगों के लिए एक बहुत ही हेल्पफुल  डिसीजन लिया है दोस्तों इस के माध्यम से सामान्य वर्ग के नागरिकों को बहुत सहायता मिलेगी दोस्तों  यह तो आप सभी जानते हैं सामान्य वर्ग के लोगों को आर्थिक रूप से सरकार की ओर से कोई भी सहायता नहीं मिलती है इसीलिए सरकार ने आर्थिक आधार पर आरक्षण की व्यवस्था  को लागू करने का निर्णय लिया है दोस्तों अब देश में   एसटी, एससी और ओबीसी के नागरिकों के साथ सामान्य वर्ग के नागरिकों को भी आरक्षण का लाभ मिल सकेगा दोस्तों

अब सरकार ने इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन सर्टिफिकेट  प्रदान करने का निर्णय लिया है जिसके आधार पर सामान्य वर्ग के नागरिक आरक्षण प्राप्त कर सकेंगे दोस्तों अक्सर ऐसा होता है कि सामान्य वर्ग के लिए कोई आरक्षण नहीं होता है तो सामान्य वर्ग के नागरिकों को कई क्षेत्रों में लाभ नहीं मिल पाता है सामान्य वर्ग के लोगों की मांग के आधार पर अब हमारे देश की सरकार ने सामान्य वर्ग के लिए आरक्षण की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है |

EWS Certificate

Table of Contents

EWS Certificate 2023 का उद्देश्य क्या है?

दोस्तों  कई बार देखा जाता है कि बहुत से नागरिक जो सामान्य वर्ग से हैं परंतु उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है ऐसे नागरिकों को आरक्षण की अधिक आवश्यकता होती है  इसीलिए हमारे देश की सरकार ने ऐसे नागरिकों की जानकारी  प्राप्त करने के लिए और ऐसे नागरिकों की पात्रता जानने के लिए जिन की आर्थिक स्थिति कमजोर है उन्हें लाभ प्रदान करने के लिए  इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन सर्टिफिकेट जारी करने की व्यवस्था की है जिसके माध्यम से सामान्य वर्ग के नागरिक  ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट का लाभ ले सकेंगे दोस्तों अब बात आती है कि ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट को कहां बनवाएं कैसे बनवाएं दोस्तों इसके लिए आपको  मुख्य दस्तावेजों की आवश्यकता होगी दोस्तों यदि आप इनकी जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारे आर्टिकल को अंत तक पड़े जिससे आप EWS Certificate से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे |

10 Percent Reservation Certificate 2023

दोस्तों  ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट  देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार जो कि सामान्य वर्ग से आते हैं ऐसे व्यक्तियों को 10%  आरक्षण  देने के लिए जारी किया जाएगा  आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग शिक्षा में 10% आरक्षण पाने के लिए (ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए बनाई गई सुपरन्यूमेरी सीटें) और भारत के सरकारी नौकरी (विधिपूर्वक आरक्षण) जैसे ओबीसी, एससी, एसटी तब वह व्यक्ति ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं|

EWS Certificate

Birth Certificate के लिए Online Apply कैसे करें?

दोस्तों हम बता दें कि ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ना केवल आपके परिवार की वार्षिक पारिवारिक आय आधार मानी जाएगी बल्कि आपकी जो भी संपत्ति है उसके आधार पर आप क्या ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाया जाएगा दोस्तों  EWS Certificate एक आरक्षण प्रदान करने वाली योजना है और  EWS Certificate का लाभ प्रदान करने वाला गुजरात देश का सबसे पहला राज्य बन गया है क्योंकि गुजरात राज्य में इस कानून  को 14 जनवरी 2019 से लागू कर दिया गया है। और ईडब्ल्यूएस बिल को हमारे देश के राष्ट्रपति जी ने 12 जनवरी 2019 को मंजूरी प्रदान कर दी है  ।

ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र क्या है 2023 – What is an EWS Certificate

दोस्तों आइए जान लेते हैं ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र आखिर क्या है दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया सभी सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर  व्यक्तियों के लिए EWS Certificate की व्यवस्था शुरू की गई है  ऐसे में  आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के व्यक्ति को यह पता होना आवश्यक है कि ई डब्ल्यू सर्टिफिकेट आखिर होता क्या है दोस्तों हम बता दें कि  EWS Certificate का मतलब Economically Weaker Section Certificate होता है आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और यह जरूरी नहीं है कि कमजोर वर्ग जाति आधार पर होता है ऐसा बिल्कुल भी नहीं है दोस्तों कमजोर वर्ग किसी भी जाति में हो सकता है  और किसी भी वर्ग में कमजोर वर्ग का होना सामान्य है ऐसे व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार आरक्षण की व्यवस्था करती है|

दोस्तों अब सामान्य वर्ग के नागरिक भी जो कमजोर वर्ग से हैं वह भी सरकारी क्षेत्रों में आरक्षण प्राप्त कर पाएंगे दोस्तों ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कमजोर वर्ग के व्यक्ति के इनकम सर्टिफिकेट के तरह ही होता है इस सर्टिफिकेट में व्यक्ति की आर्थिक स्थिति साफ नजर आती है और यह भी पता चलता है कि  कि व्यक्ति आर्थिक रूप से कितना कमजोर है दोस्तों  सामान्य वर्ग के नागरिकों को  लाभ पहुंचाने के लिए और आरक्षण प्रदान करने के लिए  हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने  EWS Certificate अर्थात इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन सर्टिफिकेट  की व्यवस्था शुरू की है दोस्तों हम बता दें कि हमारे देश के प्रधानमंत्री जी अर्थात नरेंद्र मोदी जी का  यह उद्देश्य है कि प्रत्येक कमजोर वर्ग के व्यक्ति को जो सामान्य वर्ग से हैं उसे आरक्षण मिल सके और उन तमाम योजनाओं का लाभ मिल सके जिन की पात्रता सूची में वह व्यक्ति आता है |

Grahak Seva Kendra कैसे खोलें?

दोस्तों यह तो आप पहले से ही जानते हैं कि हमारे देश की केंद्र सरकार और जिस राज्य से हम संबंधित हैं उस राज्य की राज्य सरकार समय-समय पर  प्रत्येक क्षेत्र में  नौकरियां  निकालती रहती है और इन नौकरियों  पर  SC, ST और OBC जाति के व्यक्ति के लिए  आरक्षण निर्धारित रहता है  परंतु सामान्य वर्ग के नागरिकों के लिए आरक्षण नहीं होता था अब सरकार के नए नियम के अनुसार सामान्य वर्ग के नागरिकों के लिए भी 10% कोटा निर्धारित किया गया है अब सामान्य वर्ग के नागरिक भी आरक्षण की सुविधा प्राप्त कर पाएंगे दोस्तों ऐसे बहुत से कमजोर वर्ग के नागरिक हैं जिन्हें आरक्षण की जरूरत है  इसीलिए हमारे देश की सरकार ऐसे नागरिकों का सपना पूरा करने जा रही है दोस्तों यदि आप भी सामान्य वर्ग से हैं और कमजोर वर्ग की श्रेणी में आते हैं तो आप  EWS Certificate बनवा सकते हैं |

Key Highlights Of EWS Certificate

योजना का नामईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र |  EWS Certificate
किसके द्वारा लॉन्च किया गयाराजस्व विभाग द्वारा
लाभार्थीआर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
आवेदन प्रक्रियाऑफ़लाइन
उद्देश्यनौकरियों, संस्थानों में 10% आरक्षण
लाभविभिन्न सेवाओं का लाभ
वर्गकेंद्र सरकार की योजना
प्रमाण पत्र की वैधता1 साल

Important Links

EventLinks
Apply OnlineClick Here
NotificationClick Here
EWS Certificate Application Form 2022Click Here

Economic Weaker Section Bill  

EWS बिल केंद्र सरकार ने संविधान (एक सौ और चौबीसवाँ संशोधन) विधेयक, 2019 को लागू किया, जो पूर्ववर्ती अनारक्षित वर्ग या जर्नल श्रेणी के छात्रों के बीच ईडब्ल्यूएस छात्रों के लिए 10% अतिरिक्त कोटा प्रदान करता था। ईडब्ल्यूएस बनाम ईबीसी बनाम MEBCThe शर्तें आर्थिक रूप से कमजोर अनुभाग  (ईडब्ल्यूएस) और आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) भारत में एक दूसरे के साथ भ्रमित होने के लिए नहीं हैं।  EWS की परिभाषा को भारत सरकार द्वारा परिभाषित किया गया है और साथ ही यह भी  क्लियर कर दिया है कि जनरल कैटेगरी के नागरिक को  के लिए ईवीएस सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा  जो नागरिक जनरल कैटेगरी में आते हैं और  आरक्षण का लाभ लेना चाहते हैं वह ईवीएस सर्टिफिकेट के माध्यम से  आरक्षण प्राप्त कर पाएंगे जबकि EBC और मोस्ट इकोनॉमिकली बैकवर्ड क्लास (MEBC) के बारे में जानकारी अलग-अलग राज्यों के साथ अलग-अलग संस्थानों  की भी अलग   है।

EWS Certificate के प्रमुख लाभ

  • दोस्तों EWS Certificate का  प्रयोग सर्टिफिकेट धारक पूरे भारत में  कर सकता है
  • यदि उम्मीदवार केंद्र सरकार द्वारा और राज्य सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करना चाहता है
  • तो इस सर्टिफिकेट के माध्यम से 10% का आरक्षण प्राप्त कर सकता है
  • क्योंकि भारत सरकार ने सामान्य वर्ग के लिए जो आर्थिक रूप से कमजोर है
  • उन वर्गों के लिए 10% का आरक्षण प्रदान करने की घोषणा की है
  • सरकारी नौकरियों के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने में भी इस सर्टिफिकेट का प्रयोग किया जा  सकता है।

EWS Certificate / 10 Percent Reservation Certificate को बनवाने के लिए आय कितनी होनी चाहिए

दोस्तों आइए जान लेते हैं कि EWS Certificate बनवाने के लिए उम्मीदवार के परिवार की कुल वार्षिक  आय ₹800000 से कम ही होनी चाहिए यदि इनकम इससे अधिक है तब परिवार को इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन में सम्मिलित नहीं किया जाएगा इसके साथ ही परिवार के सभी सदस्यों की वार्षिक आय भी इसी में सम्मिलित की जाएगी और परिवार को जहां जहां से इनकम होती है  जैसे – खेती, व्यापार, नौकरी, मकान का किराया आदि को भी इसमें सम्मिलित किया जाएगा।

सर्टिफिकेट के लिए परिवार के किस किस सदस्य की आय को जोड़ा जाएगा – Which family member’s income will count for the EWS certificate

दोस्तों यह तो हम आपको पहले भी बता चुके हैं कि  इस सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए परिवार की आय  800000 से  कम होनी चाहिए  यदि आय ₹800000 से अधिक है तब  ऐसे में परिवार के सदस्यों में किसी को भी आरक्षण की व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई जाएगी यदि  परिवार की वार्षिक इनकम 800000 से कम है तो परिवार के सभी सदस्यों को  Economically Weaker Sections Certificate का लाभ प्राप्त हो सकता है  दोस्तों  अब आप यह सोच रहे होंगे कि इस सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए परिवार के किन-किन सदस्यों की इनकम को इसमें सम्मिलित किया जाएगा आइए जानते हैं  –

  • आपकी खुद की आय
  • आपके माता-पिता की आय
  • आपके भाई बहन की आय जो अविवाहित हो
  • पति-पत्नी की आय
  • और आपके बच्चों की आय (अविवाहित)

कौन व्यक्ति ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट नहीं बनवा सकते हैं – Who can not apply for EWS certificate?

दोस्तों आप प्रश्न यह उठता है कि  सामान्य वर्ग के ऐसे कौन से नागरिक हैं जो EWS Certificate का लाभ नहीं ले सकते हैं और ना ही इसके तहत आवेदन कर सकते हैं आइए जानते  हैं –

  • जिन नागरिकों के पास 5 एकड़ से अधिक जमीन है उनको इस सर्टिफिकेट का लाभार्थी नहीं बनाया जाएगा 
  • जिन व्यक्तियों का मकान 1000 स्क्वायर फुट से  अधिक स्क्वायर फुट में बना हुआ है 
  • तो उस व्यक्ति को सर्टिफिकेट का लाभ नहीं दिया जाएगा
  • जिन नागरिकों का घर अधिसूचित नगर पालिका क्षेत्र में है और 
  • आवासीय भूखंड का क्षेत्र 100 वर्ग गज से कम है 
  • वह ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं
  • जिन नागरिकों का घर के अधिकृत नगर पालिका क्षेत्र में है उन व्यक्तियों का आवासीय प्लॉट या घर 200 वर्ग गज से कम होना चाहिए ।

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज – Documents required to get an EWS certificate 2023

दोस्तों यदि आप इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन में आते हैं तो आप  EWS Certificate बनवा सकते हैं इसके लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी दोस्तों इनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है  –

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट
  • स्व-घोषणा पत्र

EWS Certificate Kaise Banaye – How to create EWS certificate?

दोस्तों अभी केंद्र सरकार ने इकोनॉमिकली वीकर सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू नहीं की है अभी आप इसके लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने जिले की तहसील में – जिला मजिस्ट्रेट / अपर जिला मजिस्ट्रेट / कलेक्टर / अतिरिक्त ‘डिप्टी कमिश्नर से / तहसीलदार से / उप-विभागीय अधिकारी से/ के यहां जाना होगा आपको या फिर उम्मीदवार को उस क्षेत्र के तहसील या संबंधित विभाग जाना है जहां  का वह स्थाई निवासी है  फिर संबंधित विभाग  या फिर वहां के उप विभाग के अधिकारी के माध्यम से आपका  EWS Certificate बनवाया जाएगा |

दोस्तों इकोनॉमिकली वीकर सर्टिफिकेट के लिए आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं जो भी योग्य उम्मीदवार हैं और ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाना चाहते हैं वह दोनों ही तरीके से आवेदन कर सकते हैं दोस्तों कई राज्यों में तो ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाने के लिए वेब पोर्टल की सुविधा उपलब्ध हो गई है  यदि व्यक्ति  अपना ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनवाना चाहता है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता है  इसके लिए उसे जरूरी दस्तावेजों और अपनी व्यक्तिगत जानकारी  को बताना होगा इसके आधार पर ही EWS Certificate बनेगा|  ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाने के लिए वेब पोर्टल ऑटोमेटेकली  एप्लीकेशन फॉर्म जनरेट करता है ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट को कानूनी प्राधिकारी के माध्यम से  सत्यापित किया जाता है |

जाति प्रमाण पत्र आवेदन

दोस्तों यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित जानकारी होना आवश्यक है जो आपको आवेदन फॉर्म में भरनी होगी दोस्तों वैसे तो हमारे देश की सरकार ने EWS Certificate बनवाने के लिए पूरे भारत में एक समान फॉर्म जारी किया है  हर क्षेत्र के लिए एक ही फॉर्म उपलब्ध है  इस फॉर्म में जो जानकारी दर्ज की जानी है उसमें कुछ मुख्य जानकारी इस प्रकार है  जो आपको पता होना चाहिए और आप इसे पहले से ही पता लगाकर एकत्रित कर सकते हैं आइए जानते हैं  आपको आपकी राज्य सरकार का नाम पता होना चाहिए जो उम्मीदवार ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बन  आना चाहता है उसे उम्मीदवार का नाम  उम्मीदवार के पिता या फिर पति का नाम उम्मीदवार  का  पता, वित्तीय वर्ष, उम्मीदवार की  जाति और अनुप्रमाणित पासपोर्ट आकार का फोटो आदि|

EWS Certificate Form Download kare – Download EWS Certificate Form

दोस्तों  यदि आप सामान्य वर्ग से हैं और आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है तो ऐसे में आप जरूर चाहेंगे कि आरक्षण प्राप्त करने के लिए आपका ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बन जाए दोस्तों  आप  EWS Certificate बनवाने के लिए किसी शॉप से ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट का आवेदन फॉर्म खरीद सकते हैं या फिर संबंधित विभाग से आप इसे निशुल्क भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर आप  इसकी ऑफिशियल लिंक के माध्यम से इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं और डाउनलोड करने के बाद इसका प्रिंट आउट निकाल कर आप इसे भरकर संबंधित विभाग में जमा कर  सकतें हैं।

PDF EWS Certificate form download / 10 Percent Reservation Certificate form download करने के लिए यहाँ क्लिक करें

ईडब्ल्यूएस आवेदन पत्र की स्थिति – Application Status 2023

  • दोस्तों विभिन्न राज्यों में ईडब्ल्यूएस का एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन जमा किया जा रहा है
  • ऑटोमेटेकली एप्लीकेशन आईडी जनरेट की जा रही है
  • यदि आपके पास ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट की आवेदन संख्या उपलब्ध है
  • तो आप इस संख्या के माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति जांच सकते  हैं।

इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने पर फीस का भुगतान 

  • दोस्तों यदि आप ईडब्ल्यूएस का आवेदन फॉर्म भर रहे हैं तो इसके लिए नाम मात्र शुल्क भी अदा करना होगा
  • प्रत्येक राज्य सरकार ने अलग-अलग शुल्क जमा करने के निर्देश दिए हैं
  • इसीलिए हर राज्य सरकार के अधिकार पर निर्भर करता है कि किस राज्य में  EWS Certificate के लिए कितने रुपए लिए जाने हैं |

ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र जारी करने वाले अधिकारी

दोस्तों आइए जान लेते हैं कि ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कौन जारी करता है |

  • जिला मजिस्ट्रेट (DM) / अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (ADM) / कलेक्टर / डिप्टी कमिश्नर / अतिरिक्त उपायुक्त / प्रथम श्रेणी वजीफा / मजिस्ट्रेट / उप-विभागीय मजिस्ट्रेट / कार्यकारी मजिस्ट्रेट / तालुका मजिस्ट्रेट / अतिरिक्त सहायक आयुक्त
  • मुख्य प्रेसीडेंसी मजिस्ट्रेट / अतिरिक्त मुख्य प्रेसीडेंसी मजिस्ट्रेट / प्रेसीडेंसी मजिस्ट्रेट
  • राजस्व अधिकारी तहसीलदार के पद से नीचे नहीं
  • उप-विभागीय अधिकारी या वह क्षेत्र जहाँ आवेदक या उसका परिवार सामान्य रूप से रहता है।

परिवार के किस किस सदस्य की आय को जोड़ा जाएगा?

दोस्तों आइए जान लेते हैं  EWS Certificate बनवाने के लिए परिवार के तीन सदस्यों की वार्षिक आय को एक परिवार की वार्षिक आय में सम्मिलित किया जाएगा दोस्तों  आपकी, आपके माता-पिता, आपके अविवाहित भाई-बहन, आपकी पत्नी की आय और आपके अविवाहित बच्चों की इनकम को परिवार की वार्षिक आय में सम्मिलित किया जाएगा कुल मिलाकर परिवार की वार्षिक आय आठ लाख से कम होनी चाहिए यदि इससे अधिक है तब इस स्थिति में व्यक्ति आरक्षण का लाभ नहीं ले सकता है और ना ही उसका ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बनाया   जायेगा।

Conclusion

दोस्तों आज हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको  EWS Certificate 2023 से संबंधित जानकारी प्रदान की| हम आशा करते हैं आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी| ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर निरंतर विजिट करते रहिए |जिससे हम आपको ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करते रहे| हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद|

Frequently Asked Questions

Que- ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र क्या है? What is an EWS Certificate?

Ans- यह सुविधा केवल सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों के लिए हैं  दोस्तों इस के माध्यम से  सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को  राज्य में या फिर केंद्र सरकार के द्वारा निकाली जा रही नौकरियों की वैकेंसी में 10% का आरक्षण मिलेगा इसके लिए ऐसे नागरिकों को ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा यह सर्टिफिकेट बिल्कुल इनकम सर्टिफिकेट के जैसा होगा इसमें व्यक्ति की आर्थिक स्थिति दर्शाई जाएगी |

Que- ईडब्ल्यूएस का फुल फॉर्म क्या है? What is the full form of EWS?

Ans- आइए जानते हैं ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट का  पूरा नाम क्या है  दोस्तों ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट को  इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन सर्टिफिकेट कहते हैं EWS Certificate Full form – Economically Weaker Sections 

Que- ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र कौन बनवा सकता है?

Ans- दोस्तों ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट केवल  सामान्य वर्ग के  आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के व्यक्तियों के लिए जारी किया जाएगा  जिससे वह आरक्षण के माध्यम से राज्य या फिर केंद्र सरकार द्वारा निकाली जा रही नौकरियों  मैं  अपना  आवेदन कर आरक्षण के माध्यम से नौकरी प्राप्त कर सकेंगे |

Que- ईडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र की वैधता

Ans- दोस्तों ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट की वैलिडिटी हर राज्य की अलग अलग है अधिकतर इस सर्टिफिकेट की वैलिडिटी जिस तारीख में सर्टिफिकेट बना है उस से 1 वर्ष के भीतर की है और इस समय में उम्मीदवार इस सर्टिफिकेट का प्रयोग कर संस्थानों या फिर सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकता है और उन में प्रवेश ले सकता  है।

ews certificate validity | ews certificate क्या है | ews certificate in hindi | इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन सर्टिफिकेट | ईडब्ल्यूएस का फुल फॉर्म क्या है | What is the full form of EWS

Leave a Comment