(Registration) दिल्ली ड्राइवर सहायता योजना 2023 : Online Application | Driver Corona Help

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Delhi Driver Assistance Scheme | delhi driver yojana | transport.delhi.gov.in 5000 corona | driver sahayata yojna | delhi driver yojana apply online link | delhi driver yojana 2021 | Delhi Driver Sahayata Yojana Apply Online | Delhi Driver Corona Help Yojana Online Form

Delhi Driver Assistance Scheme : दोस्तों आज हम आपको दिल्ली सरकार द्वारा चलाई जा रही Delhi Driver Yojana 2021 के बारे में बताएंगे दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं हमारा देश कोरोनावायरस अर्थात कोविड-19  से जूझ रहा है  जिस कारण देशभर में लॉकडाउन की स्थिति है  और  दिल्ली राज्य में  भी  लॉकडाउन लगा हुआ है  इसीलिए  दिल्ली सरकार ने  राज्य के नागरिकों की सहायता करने के लिए  कई योजनाएं शुरू की है  और  ऑटो चालकों, रिक्शा चालकों, ई-रिक्शा, टैक्सी ड्राइवर (सभी पब्लिक सर्विस वाहन चलाने वाले लोग) नागरिकों के लिए Delhi Driver Yojana 2023-2024 शुरू की है|

दोस्तों क्योंकि पूर्णता लॉकडाउन है ऐसे में जो नागरिक केवल वाहन चलाकर अपनी जीविका चलाते हैं उनके आगे बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया है क्योंकि पूर्णता लोग डाउन है और कोई भी ड्राइवर अपना वाहन निकाल कर उससे कमा नहीं सकता है| इसीलिए दिल्ली की सरकार ने प्रत्येक ऐसे नागरिक को सहायता प्रदान करने के लिए Delhi Driver Corona Help Yojana शुरू की है|

इस योजना के तहत ड्राइवर को ₹5000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी दिल्ली ड्राइवर सहायता योजना 13 अप्रैल 2020 से शुरू कर दी गई है इस योजना के तहत आवेदन पत्र भी स्वीकार किए जाने  स्वीकृत गए थे | अब इस योजना को वर्ष 2021 में भी  दोबारा से 4 मई 2021 से शुरू किया  गया है| Delhi Driver Yojana 2021 को दोबारा शुरू करने का निर्णय 19 अप्रैल 2021 को लगाए गए लॉकडाउन के बाद  लिया गया है |

Delhi Driver Yojana 2021

Table of Contents

दिल्ली ड्राइवर योजना 2023-2024 – Corona Help Rs 5000

दोस्तों  दिल्ली में  बढ़ते कोरोनावायरस के कारण  4 मई 2021 को राज्य के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से  दिल्ली राज्य के ऑटो चालकों टैक्सी चालकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का ऐलान किया है| Delhi Driver Assistance Scheme 2021 में  टैक्सी ऑटो चालकों को  ₹5000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी यह धनराशि लाभार्थी व्यक्ति के बैंक अकाउंट में  ट्रांसफर की  जाएगी।

दोस्तों  पिछले वर्ष भी  आपदा के समय  दिल्ली राज्य के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने  लॉकडाउन के दौरान  दिल्ली के  टैक्सी व ऑटो चालकों  को आर्थिक सहायता के तौर पर ₹5000 की धनराशि  प्रदान की थी| Delhi Driver Yojana 2021 के अंतर्गत पिछले वर्ष  लगभग 156000 ड्राइवरो तक सहायता पहुंची थी इसके साथ ही दिल्ली राज्य के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी ने नागरिकों से निवेदन किया है कि वह इस कठिन परिस्थिति में घर से बाहर ना निकले और अपना हौसला कायम रखें ।

COVID-19 Delhi Driver Sahayata Yojana 2023-2024

Delhi Driver Corona Help Yojana के तहत दिल्ली राज्य के  सभी पब्लिक सेवा व्हीकल चलाने वाले ड्राइवरों (PSV Bedge) को पिछले वर्ष 13 अप्रैल  से 27 अप्रैल के बीच दिल्ली परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण कराया गया था |

सफल पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद लाभार्थी व्यक्तियों का चयन किया गया था इसके बाद डीवीटी के माध्यम से लाभार्थी व्यक्तियों के बैंक अकाउंट में ₹5000 की एकमुश्त धनराशि ट्रांसफर की गई थी 2021 में भी कोरोनावायरस संक्रमण खत्म नहीं हुआ है इसके चलते प्रदेश भर में लॉकडाउन है|

इसीलिए दिल्ली सरकार ने Delhi Driver Yojana को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है इसलिए जो भी ड्राइवर व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहता है वह ध्यान रखें कि Delhi Driver Corona Help Yojana को फिर से शुरू कर दिया गया है पहले की तरह इस वर्ष भी टैक्सी चालकों और अन्य वाहन चालकों को ₹5000 की धनराशि प्रदान की जाएगी |

Delhi Driver Sahayata Yojana 2023-2024 लेटेस्ट न्यूज

Key Highlights Of COVID-19 Delhi Driver Sahayata Yojana 2021

योजना का नाम योजनादिल्ली ड्राइवर सहायता योजना | Delhi Driver Assistance Scheme
योजना का प्रकारराज्य सरकार
जारी तिथि12 अप्रैल 2020
वर्ष 2020 के लिए आवेदन प्रारंभ तिथि13 अप्रैल 2020
ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि27 अप्रैल 2020
वर्ष 2021 के लिए आवेदन प्रारंभ तिथि4 मई 2021
लाभार्थीसभी पब्लिक सर्विस वाहन चलाने ड्राइवर (PSV Bedge)
उद्देश्यसहायता प्रदान करना
लाभआर्थिक 5000 रुपए

महत्वपूर्ण लिंक्स – Important Links

ऑनलाइन आवेदन RegistrationLogin
नोटिफिकेशन Click Here
दिल्ली ड्राईवर सहायता योजना 2021Official Website

दिल्ली ड्राइवर योजना न्यू अपडेट | Delhi auto driver 5000

दोस्तों अभी हाल ही में  यह पता चला है कि  दिल्ली  राज्य के परिवहन निगम की ऑफिशल वेबसाइट पर  बहुत अधिक मात्रा में  ट्राफिक आने के कारण  परिवहन निगम की ऑफिशल वेबसाइट ओपन नहीं हो पा रही है  जिस कारण  लोगों को  आवेदन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है  इसलिए दिल्ली सरकार ने सभी ड्राइवर से  अनुरोध किया है कि  वह कुछ समय का इंतजार करें |

क्योंकि अभी 15 दिनों तक Delhi Driver Yojana 2021 के फॉर्म भरे जाने का समय है। दिल्ली के ऑटो चालकों, रिक्शा चालकों, ई-रिक्शा, टैक्सी ड्राइवर दिल्ली ड्राइवर सहायता योजना के तहत 15 दिनों के अंतर्गत ड्राइवर दिल्ली परिवहन निगम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं और जल्दी ही ड्राइवर के अकाउंट में ₹5000 की धनराशि ट्रांसफर की जाएगी  ।

दिल्ली ड्राइवर कोरोना आर्थिक सहायता योजना का उद्देश्य

राज्य की सरकार ने यह निर्णय सार्वजनिक वाहन चालकों की  स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया है दोस्तों यह है कि हम पहले भी बता चुके हैं कि दिल्ली राज्य में पूर्णता लॉकडाउन है जिस कारण सड़क पर कोई भी वाहन नहीं चल पा रहा है  और जिन लोगों की कमाई का शार्ट केवल वाहन और ड्राइविंग से है |

उन लोगों के आगे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है ऐसे में वह अपने जीवन याचिका कैसे चलाएं  इसीलिए राज्य के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली ड्राइवर सहायता योजना को फिर से शुरू किया है| इस योजना  के माध्यम से ड्राइवर लोगों को  ₹5000 की धनराशि दी जाएगी जिससे वह इस कठिन परिस्थिति में अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेंगे  | 

दिल्ली ड्राइवर सहायता योजना सेकंड फेज

ड्राइवर सहायता योजना के अंतर्गत पिछले महीने के जैसे  इस महीने भी  दिल्ली राज्य में  ड्राइविंग करने वाले  ड्राइवर  ऑटो चालकों और टैक्सी चालकों को ₹5000 की धनराशि दी जाएगी  ड्राइवर सहायता योजना  के अंतर्गत  सेकंड फेस शुरू  होने जा रहा है  इसीलिए जिन ड्राइवर ने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वह जल्दी ही रजिस्ट्रेशन करा लें  जिन लोगों ने पहले ही रजिस्ट्रेशन करा लिया है |

उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन रिन्यू कराने की आवश्यकता है  जो ड्राइवर Delhi Driver Yojana 2021 का लाभ लेना चाहते हैं वह जल्दी ही ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं और डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से ₹5000 की वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि पहले भी दिल्ली की सरकार ड्राइवर स्कोर यह सहायता राशि प्रदान कर चुकी है  |

Delhi Driver Sahayata Yojana की पात्रता

  • Driver Yojana का लाभ केवल दिल्ली राज्य के  ड्राइवर लोगों को ही दिया जाएगा
  • Delhi Driver Corona Help Yojana में केवल  दिल्ली के ऑटो चालकों, रिक्शा चालकों, ई-रिक्शा, टैक्सी ड्राइवरों को  शामिल किया  जायेगा
  • दिल्ली राज्य के  जो ड्राइवर  इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उनके पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है  ।
  • PSV badge holds करना जो 23 मार्च 2020 से पहले जारी किया जाना चाहिए।
  • Delhi Driver Yojana 2023-2024 के तहत  सार्वजनिक परिवहन यात्री वाहनों के  ड्राइवर  होने पर  लाभ दिया जाएगा  जैसे
  • Auto rickshaws, taxis, rural services, phat-phat service, maxi cabs, eco-friendly service, e-rickshaws, and school cabs इत्यादि।
  • जिन ड्राइवरों का 1 फरवरी 2020 को या फिर किसी भी ड्राइवर का लाइसेंस इनवेलिड हो गया है या फिर समाप्त हो गया है तो भी वह ड्राइवर इस योजना के पात्र बनेंगे  ।
  • Delhi Driver Yojana 2023-2024 के अंतर्गत  लाभार्थी व्यक्ति के  बैंक अकाउंट में डीवीटी के माध्यम से ₹5000 की आर्थिक सहायता ट्रांसफर की जाएगी
  • इसीलिए  लाभार्थी व्यक्ति का बैंक अकाउंट  आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है  ।

Delhi Driver Sahayata Yojana में आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पीएसपी बैच नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • जन्मतिथि
  • लिंग
  • आधार कार्ड नंबर
  • दिल्ली राशन कार्ड

Delhi Driver Assistance Scheme 2023-2024 के महत्वपूर्ण बिंदु

  • दिल्ली ड्राइवर सहायता योजना के तहत राज्य के केवल उन्हीं ड्राइवरों को  इस योजना का लाभ दिया जाएगा
  • जो सार्वजनिक वाहन चालक हैं जिन ड्राइवरों का Batch of public service vehicles by 23 March 2020 (PSV Bedge) मिल चुका होगा |
  • Delhi Driver Yojana 2023-2024 के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए नागरिक का  बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है
  • और इसके साथ ही बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है  |
  • Delhi Driver Yojana 2023-2024 के तहत आर्थिक सहायता  की धनराशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के द्वारा  लाभार्थी व्यक्ति के अकाउंट में  ट्रांसफर की  जाएगी |
  • दिल्ली ड्राइवर सहायता योजना का लाभ ड्राइवर केवल ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर ही प्राप्त कर सकता है 

Delhi Driver Yojana में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें – Delhi Driver Yojana 2023-2024 Apply Online

ड्राइवर सहायता योजना रजिस्ट्रेशन | दिल्ली ड्राइवर कोरोना सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन

दिल्ली राज्य के जो ड्राइवर Delhi Driver Yojana 2023-2024 का लाभ लेना चाहते हैं ड्राइवरों को ऊपर दी गई पात्रता की जानकारी को पूर्ण पढ़ लेना होगा इसके बाद ही ड्राइवर ऑनलाइन आवेदन करें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सभी जरूरी दस्तावेजों को एक साथ इकट्ठा करना जरूरी है दस्तावेज एकत्र होने के बाद ड्राइवर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं नीचे दिल्ली ड्राइवर सहायता योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन पढ़ने की पूरी प्रक्रिया दी गई है कृपया नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें   |

  • दोस्तों आपको सबसे पहले Delhi Driver Yojana 2023-2024 के तहत आवेदन करने के लिए दिल्ली परिवहन निगम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर APPLICATIONS FOR FINANCIAL ASSISTANCE नाम का एक ऑप्शन दिखाई देगा|
  • फिर आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है |अभी स्क्रीन पर न्यू पेज ओपन हो जाएगा|
Delhi Driver Yojana 2021
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे |आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर दिल्ली ड्राइवर सहायता रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा|
  • यहां इस फॉर्म में पूछी गई समस्त जानकारी आपको दर्ज करनी होगी|
  • जानकारी जैसे ड्राइविंग लाइसेंस नंबर , जन्मतिथि आधार कार्ड नंबर बैंक अकाउंट नंबर आदि|
  • आपको ध्यान रखना है कि आपने जो जानकारी दर्ज की है|
  • वह सभी सही हो जानकारी सही पाए जाने पर  आपके अकाउंट में धनराशि ट्रांसफर की जाएगी |
  • समस्त जानकारी सही दर्ज करने के पश्चात फॉर्म को पूर्ण करने के लिए सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • फिर दिल्ली सरकार के माध्यम से आपके एप्लीकेशन फॉर्म का वेरिफिकेशन किया जाएगा|
  • फिर ड्राइवर के बैंक अकाउंट में ₹5000 की धनराशि आर्थिक सहायता के रूप में भेजी जाएगी |

दिल्ली ड्राइवर सहायता योजना 2023-2024 की लाभार्थी सूची की जांच कैसे करें- Delhi Driver Yojana Application Status

Is Application status available?

हां, अब आप अपने द्वारा किये गये आवेदन की स्थिति (Application Status) को ऑनलाइन भी देख सकते हैं। दोस्तों यूँ तो आपको Application Status देखने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह direct bank transfer benefit प्रक्रिया अर्थात DBT है।

Step To Check Application Status

  • Delhi Driver Yojana Application Status चेक करने के लिए आपको यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा| आप डायरेक्ट http://pucc.delhi.gov.in/cvfa/status.jsp लिंक पर भी जा सकते हैं|
  • फिर आपको अपने Application Form को जमा करने के बाद जो Reference No मिला है, उसे दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात् आपके द्वारा किये गये आवेदन की स्थिथि अपने सामने खुल कर आ जाएगी|

हेल्पलाइन नंबर

दोस्तों यदि आप किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं या Delhi Driver Yojana 2023-2024 से संबंधित  कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं  |यहां संबंधित अधिकारियों के माध्यम से आपकी समस्या को सुना जाएगा और उसका समाधान किया जाएगा|  हेल्पलाइन नंबर कुछ इस प्रकार है|

  • 011-23930763
  • 011-23970290

CONCLUSION

दोस्तों आज हमने  अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको दिल्ली ड्राइवर सहायता योजना 2023-2024 से संबंधित जानकारी प्रदान की| हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दर्ज की गई है| जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी इसी प्रकार की और  योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिए| हम निरंतर अपनी वेबसाइट पर योजनाओं की जानकारी अपडेट करते रहते हैं| हमारा आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद |

Delhi Govt 5000 Rs Scheme 2023-2024 Related FAQ’s

Que- क्या है दिल्ली ऑटो चालक 5000 रुपये की योजना?

Ans- दिल्ली के ऑटो रिक्शा चालकों और टैक्सी चालकों की मदद के लिए दिल्ली सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है|

Que- Delhi Govt 5000 Rs Scheme किसने शुरू की?

Ans- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है|

Que- दिल्ली सरकार की 5000 रुपये की योजना के क्या फायदे हैं?

Ans- सरकार इस योजना के तेहत पांच हजार रुपये की आर्थिक मदद देने जा रही है।

Que- Delhi Driver 5000 Sahayata Yojana 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Ans- ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को हमने ऊपर आर्टिकल में बताया है|

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment