बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ “BETI BACHAO BETI PADHAO” योजना का आवेदन फॉर्म, पात्रता व दस्तावेज, लाभ इत्यादि पूरी जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ | beti bachao beti padhao yojana online form| beti bachao beti padhao yojana ministry| beti bachao beti padhao yojana in hindi| beti bachao beti padhao upsc| beti bachao beti padhao slogan| beti bachao beti padhao scheme benefits| beti bachao beti padhao nibandh| beti bachao beti padhao new name|

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की घोषणा देश की बेटियों के हित में 2015 में की थी। जन्म से लेकर 10 वर्ष तक की बेटियों का अकाउंट बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम के अंतर्गत खोला जा सकता है। जो इस योजना के लाभार्थी बनना चाहते हैं वह अपनी बेटी का बैंक अकाउंट खुलवाएं।

दोस्तों आज हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से BETI BACHAO BETI PADHAO SCHEME के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे जैसे योजना के उद्देश्य, मुख्य दस्तावेज या पात्रता, application form भरने की प्रक्रिया इत्यादि। कृपया आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

BETI BACHAO BETI PADHAO SCHEME 2023-2024

योजना के अंतर्गत आप अपनी पुत्री का बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं। यह अकाउंट आप किसी सरकारी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर खुलवा सकते हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आपको अपनी पुत्री के अकाउंट में उसके जन्म से लेकर 14 वर्ष तक धनराशि जमा करनी होगी। बेटी जब 18 साल की होगी तो आप उसकी पढ़ाई के लिए 50% धनराशि निकाल सकते हैं। बेटी जब 21 साल की होगी तो आप योजना के अंतर्गत उसके विवाह के लिए पूरी धनराशि निकाल सकते हैं| अपनी पुत्री को सरकार की ओर से लाभ दिलवा सकते हैं।यह योजना देश की बेटियों के हित में सरकार द्वारा खोली गई है अत: इसका लाभ पूर्ण रूप से उठाएं और सशक्त बनाएं।

जमा किये जाने के उपरांत वापस मिलने वाली धनराशि

अब आप सोच रहे होंगे कि अगर आप अपनी पुत्री के लिए 14 वर्ष तक धनराशि जमा करेंगे तो आपको जो धनराशि मिलेगी वह कितनी होगी, इसकी जानकारी निम्नलिखित है:-

  • अगर आप अपनी बेटी के अकाउंट में हजार रुपए प्रति महीना जमा करते हैं तो 14 वर्ष पूरे होने पर आपको कुल 1 ,68 000 रूपये यानी एक लाख अड़सठ हजार रूपये मिलेंगे।
  • बैंक अकाउंट के 21 वर्ष बाद परिपक्व होने के बाद आपकी बेटी को 6,07,128 रूपये की धनराशि पुत्री को प्रदान किए जाएंगे।
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बैंक अकाउंट में प्रतिवर्ष 1 .5 लाख रूपये जमा करने पर जब खाता परिपक्व हो जाएगा तो बेटी को 72 लाख रूपये मिलेंगे।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की ऑफिसियल वेबसाइट

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना 2023-2024 के उद्देश्य

निम्नलिखित बिंदु बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को जारी करने के उद्देश्य हैं।

  • भ्रूण हत्या रोकने के लिए {TO STOP FOETICIDE}
  • बेटी को सशक्त बनाने के लिए {ENCOURAGEMENT OF DAUGHTERS IN THE COUNTRY.}
  • समाज में बराबरी का अधिकार दिलाने के लिए {SENSE OF EQUALITY}
  • बेटी के मां-बाप को उनकी बेटी के अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए {AWARENESS TOWARDS DAUGHTERS}
  • बेटी का पढ़ाई लिखाई की और मार्गदर्शन करने के लिए {WAY TO LITERACY}
  • समाज की जागरूकता के लिए {AWARENESS IN SOCIETY}

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना 2023-2024 के लाभ

  • बेटी के जन्म से लेकर 10 वर्ष तक ,बेटी के नाम पर खाता खोला जा सकता है।
  • हर महीने हजार रुपए बेटी के खाते में जमा करने पर 6 ,07 ,128 रूपये की धनराशि मिलेगी।
  • हर साल 1.5 लाख रुपए की धनराशि बेटी के खाते में जमा करने से,
  • खाता परिपक्व होने पर उसे 72 लाख की धनराशि प्रदान होगी।
  • समाज को बेटियों को बचाने और बढ़ाने के लिए जागरुकता आएगी।
  • देश की बेटियां सशक्त होंगी।
  • भ्रूण हत्या जैसे पाप कम होंगे।
  • देश की बेटियों का पढ़ाई लिखाई कि और मार्गदर्शन होगा।
  • सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना 2021 के अंतर्गत
  • बेटियों को उनके विवाह के लिए आर्थिक सहायता पहुंचाएगी।
  • समाज में लड़कियों के प्रति बराबरी की भावना उत्पन्न होगी ।
  • लिंग अनुपात कम होगा।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम 2023-2024 के मुख्य दस्तावेज

निम्नलिखित दिए गए दस्तावेज योजना के मुख्य दस्तावेज हैं, खाता खोलते वक्त यह दस्तावेज अनिवार्य है।

  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
  • Aadhar card
  • बेटी के माता-पिता का पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र

बेटी पढ़ाओ बेटी पढ़ाओ योजना आवेदन मोड

  • ऑफलाइन आवेदन– ऑफलाइन आवेदन आपको बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाकर करना होगा।
  • ऑनलाइन आवेदन– Online Apply करने के लिए आपको महिला और बाल विकास मंत्रालय के पोर्टल पर जाना होगा।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें- Online Application Procedure:

  • सर्वप्रथम आवेदक को महिला और बाल विकास मंत्रालय की Official Website पर जाएं।
  • आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा।
  • अब women empowerment scheme के विकल्प का चयन करें।
  • इस विकल्प को चयनित करने के बाद
  • बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना के विकल्प का चयन करें।
  • इसके बाद दी गई सूचना पड़े
  • और आवेदन की PROCESS को जारी रखें।
  • इस प्रकार आप अपनी बेटी का खाता खुलवा सकते हैं और
  • उसे इस योजना के लाभार्थी बना सकते हैं।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

यह प्रक्रिया ऑफलाइन मोड की है, इस प्रकार आप अपनी बेटी का खाता खुलवाने के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं, कृपया ऊपर दिए गए दस्तावेज ऑफलाइन आवेदन करते समय ले जाना ना भूलें।

  • किसी नजदीकी सरकारी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाएं।
  • ऊपर दिए गए दस्तावेजों को ध्यान से और याद से ले जाएं।
  • Bank या पोस्ट ऑफिस आवेदन फॉर्म ले।
  • आवेदन फॉर्म पूछी गई संपूर्ण जानकारी भरे।
  • अपने दस्तावेजों को अटैच करें।
  • अंत में आवेदन फॉर्म जमा कर दें।
  • यह योजना आपकी बेटी को सशक्त, आत्मनिर्भर, समाज में बराबरी दिलाने में मददगार साबित होगी।
  • सरकार बेटियों को लाभ पहुंचाना चाहती है और उन्हें स्ट्रांग बनाना चाहती है।

IMPORTANT POINTS

  • दोस्तों हमने, आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इस योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी|
  • आप जानते ही हैं कि बेटियों को कितनी समस्याओं से गुजरना पड़ता|
  • सरकार ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए|
  • और बेटियों को सशक्त बनाने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को लागू किया है|
  • अगर आप भी अपनी बेटी के लिए यह खाता खोलना चाहते हैं तो जल्द से जल्द आवेदन करें|
  • अपनी बेटी को लाभार्थी बनाएं।
  • देश में अपनी बेटियों को बराबरी का एहसास कराएं |
  • उनसे उनके अधिकार जबरन ना छीने
  • अपनी बेटी को अच्छे से अच्छी शिक्षा दे|
  • समाज में बराबरी का दर्जा दे तभी इस योजना का उद्देश्य सफल होगा|
  • योजना, के अंतर्गत अगर कोई भी अपडेट आती है|
  • तो हम आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से विस्तार पूर्वक update दे देंगे|

Contact Us

Ministry of Women and Child Development, Government of India
Shastri Bhawan, New Delhi
011-23381611

Also Read : झारखंड किसान कर्ज माफी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment