Affordable Rental Housing Scheme: Registration at arch.mohua.gov.in

Apply Online Affordable Rental Housing Scheme | arhc.mohua.gov.in Online Registration | Affordable Rental Housing Scheme Application Form | Affordable Rental Housing Scheme In hindi

Affordable Rental Housing Scheme 2023-2024 : माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक और नई योजना शुरू की है यह योजना सस्ते किराए आवास योजना है जो प्रधानमंत्री मोदी जी ने लॉन्च की है ऐसी योजना के तहत गरीब लोगों को किफायती रूपों में किराए का घर देने की योजना बनाई जा रही है इससे बाहर से आए व्यक्ति और भारत के गरीब लोगों को दैनिक जीवन में महत्वपूर्ण मदद मिलेगी जिससे उन्हें वित्तीय सहायता मिलेगी|

दोस्तों अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई इस Affordable Rental Housing Scheme 2023-2024 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देंगे यह योजना शहरी आबादी के लिए चलाई जा रही हैं इस आर्टिकल में आप इसके पात्रता मानदंड शिक्षा के मानदंड सहित संबंधित सभी प्रकार की जानकारी पाएंगे और इसमें कैसे आवेदन करना है यह भी जान पाएंगे कृपया आप हमारा आर्टिकल अंत तक पढ़े|

Affordable Rental Housing Scheme

Affordable Rental Housing Scheme 2023-2024 क्या है?

दोस्तों हम आपको बताएंगे कि शहरी आबादी में रहने वाले प्रवासी और गरीब लोग किफायती दर पर क्या या आवास योजना से कैसे लाभान्वित हो सकते हैं इस योजना के अंतर्गत शहरों में सरकारी वित्त पोषित खाली मकानों को सार्वजनिक निजी भागीदारी मॉडल के अंतर्गत सार्वजनिक एजेंसी द्वारा काफी कम दरों पर आवास योजना में बदल दिया गया है यह केंद्र सरकार द्वारा आयोजित योजना है|

इस योजना में प्रवासियों और गरीब लोगों को घर देने की योजना बनाई जा रही है जिससे वह कम पैसों में किराए पर रह सके जो खाली भूमि पर उपलब्ध है संभव प्राधिकरण के अनुसार इस योजना में कम से कम 40 मकान बनाने की सहायता मिलेगी जिसमें आधारभूत अवसंरचना सुविधाएं उपलब्ध होंगी घर में डबल बैडरूम के लिए 60 वर्ग मीटर तक एक का कमरा होगा इन घरों का इलाका घर के अंदर रसोईघर शौचालय स्नानघर और बिस्तर होंगे यह स्थानीय अधिकारियों और मनोरंजन करने वाले अधिकारियों द्वारा तय किया जाएगा और इसका संचालन कम से कम 25 वर्षों के लिए किया जाएगा दोस्तों इस प्रकार की जानकारी के लिए आप हमारे आर्टिकल से जुड़े रहे|

Overview Of Affordable Rental Housing Scheme 2023-2024

Name of SchemeAffordable Rental Housing Scheme
Type Of SchemeCentral Government Scheme
Announced ByMr Narendra Modi
Start Date of Apply OnlineAvailable Soon
BeneficiaryPoor People Of India
Official Websitehttp://arhc.mohua.gov.in/

सस्ते किराए आवास योजना की कार्यान्वयन प्रक्रिया

दोस्तों किफायती आवास योजना को राष्ट्रीय आवास बैंक द्वारा निधि उपलब्ध कराई जाएगी जिससे इस पर जो खर्चा आएगा वह सरकार वहन करेगी इसमें लगभग 10000 करोड रुपए का बजट बनाया गया है जो आवास वित्त कंपनियों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगा यह कंपनियां व्यक्तिगत आवास ऋण लेती हैं ताकि वह देश के विशिष्ट ग्रामीण और शहरी इलाकों में आवाज सुविधाएं उपलब्ध करा सके भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा यह किफायती आवास निधि का आवंटन किया जाता है क्योंकि कम दरों पर किराए पर आवास योजना एक ही है|

दोस्तों इस योजना में सरकार केंद्र और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बजट तैयार किया गया है और इसका संतुलन बनाया जा रहा है| भारत सरकार ने संबंधित प्राधिकरण द्वारा प्रवासियों सहित सभी शहरी लोगों की मदद करने के लिए इस योजना को आरंभ किया है जो वास्तव में इस महामारी के दौरान उचित आवाज सुविधाओं को प्राप्त कर रहे हैं साथ ही आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत भी ऐसा प्रयास किया गया है जिससे लोग किफायती दरों के घरों में रह सके और उन्हें अपना जीवन यापन करने में कठिनाइयां नहीं आए|

किसान सम्मान निधि योजना खाता आधार से लिंक कैसे करें : Click here

सस्ते किराए आवास योजना के लाभार्थी

किफायती दरों पर किराए पर लेने वाले आवास योजना के लाभार्थी निम्नलिखित हैं जो इस प्रकार हैं

  • EWS or LIG categories 
  • सरकार ने l.i.g. परिवार को 600001 रुपए के बीच की वार्षिक आय वाले परिवारों के रूप में परिभाषित किया है|
  • जो व्यक्ति या प्रवासी शहरी इलाकों में रहने वाले शहरी या गरीब लोग हैं जिनके पास मकान नहीं है और किराए के मकानों पर रहते हैं जिनका किराया बहुत ही अधिक है वह किराया देने में असमर्थ हैं और उनकी यह परेशानी दूर करने के लिए किफायती किराया आवास योजना चलाई जा रही है|
  • इस योजना में यह व्यक्ति शामिल होंगे|
  • जो व्यक्ति गलियों में सड़क पर फुटपाथ पर सामान बेचते हैं|
  • जो व्यक्ति रिक्शा चलाते हैं या बेसिक सर्विस प्रोवाइड करते हैं|
  • इसमें औद्योगिक श्रमिक भी शामिल है जो बाजार में काम करते हैं या जिनका व्यापार संघ से नाता है|
  • कर्मचारी शिक्षा संस्थान में कार्य करते हैं या हेल्थ इंस्टिट्यूट में काम करते हैं|
  • हॉस्पिटल में काम करने वाले व्यक्तियों को भी यह किराया योजना का लाभ मिल सकता है और जो स्टूडेंट है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें यह किराए वाला घर मिल सकता है|
  •  जिससे  कम किराए में रह सकते हैं और कुछ पैसों की बचत कर सकते हैं|

Affordable Rental Housing Scheme 2023-2024 की पृष्ठभूमि

दोस्तों श्री जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन और राजीव आवास योजना 2005 में शुरू की गई थी जिसमें अभी तक 2014 वर्ष तक काम हो रहा था इसका उद्देश्य यह था कि झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले को स्वामित्व के आधार पर पक्के मकान उपलब्ध कराए जाएं|

इस योजना के अंतर्गत कई लोगों को इसका लाभ मिला पुल 13 लाख 83 हजार घर बनाए गए और लगभग 12 लाख 24000 घरों को कंप्लीट किया बाकी घर संबंधित प्राधिकरण के द्वारा नहीं बनाए गए और योजनाओं के तहत अभी भी 108000 घर अभी भी रिक्त हैं जिस कारण यह जमीन का एक बड़ा हिस्सा बेकार पड़ा है देश के विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में उपलब्ध ऐसी खाली जमीनों को इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे लोग के फायदे किराया आवास में रह सकें और जितना वह सहन कर सकें उस हिसाब से किफायती किराए के घर की योजना शुरू की|

Affordable rental housing scheme 2023-2024 के उद्देश्य क्या हैं?

दोस्तों आइए जानते हैं Affordable Rental Housing Scheme 2023-2024 के क्या उद्देश्य हैं

  • प्रधानमंत्री जी द्वारा भारत को आत्मनिर्भर बनाने के अभियान के तहत इस योजना को स्टार्ट किया है जिससे गरीब लोगों की सहायता हो सकेगी और सरकार उनका साथ दे सकेगी
  • शहरी प्रवासियों और गरीब लोगों को सस्ते या कम पैसों में किराए पर घर देना
  • सभी के पास  घर हो इस उद्देश्य से सस्ती किराया आवासीय योजना चलाना
  •  गरीब लोगों को सभी प्रकार की नागरिक सुविधाएं प्रदान करना भी Affordable Rental Housing Scheme का उद्देश्य है
  • इस योजना के अंतर्गत सभी गरीब लोगों में सकारात्मक वातावरण बनेगा जब किफायती दरों में किराए पर घर मिलेगा तो लोग बचत को लेकर भी प्रोत्साहित होंगे और निवेश का लाभ मिलेगा 
  • जो कर्मचारी अपना घर afford  नहीं कर पाते हैं उनकी मदद होगी
  • देश में खाली पड़ी भूमि का प्रयोग होगा और वह गरीब लोगों के घर बनने में सहायता प्रदान करेगी|

सस्ते किराए आवास योजना की अवधि( Duration Of Affordable Rental Housing Scheme)

दोस्तों आइए जानते हैं Affordable Rental Housing Scheme की अवधि कितनी है

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आवास योजना मिशन के अंतिम दिन मार्च 2022 तक इन परियोजनाओं पर विचार और निवेश किया जाएगा 
  • इस योजना के तहत अनुमोदित परियोजनाओं को अगले 18 महीनों तक जारी रखा जाएगा ताकि धनराशि को सक्षम किया जा सके

Rental housing scheme के तहत Light House Projects

इससे संबंधित प्राधिकरण द्वारा शुरू की गई Affordable Rental Housing Scheme के तहत निम्नलिखित परियोजनाएं भी शुरू की जाएंगी जिसके द्वारा किराए घरों में प्रकाश की पूर्ति की जा सके.

  • भारत  भर में स्थानों पर प्रकाश परियोजना जिसमें लगभग 1000 घर हैं जिनमें भौतिक और सामाजिक सभी प्रकार की सुख सुविधाएं हैं कुछ इस प्रकार है इनके नाम-
    • इंदौर 
    • राजकोट
    •  चेन्नई 
    • रांची
    •  अगरतला
    •  लखनऊ
  • इन परियोजनाओं के द्वारा क्षेत्र स्तर के अनुप्रयोग सीखने और प्रति पालन के लिए छह अलग-अलग जगह चुनी गई है जिसमें नवीन प्रौद्योगिकियों का प्रयोग प्रदर्शित होगा
  • एल एच पी एस पारंपरिक सीट और मोटर निर्माण की तुलना में त्वरित गति से जाना जाता है जिस को जन आवास के निर्माण के लिए तैयार किया गया है और उन्हें बेहतरीन टिकाऊ और उच्च गुणवत्ता और स्थायित्व का सस्ता तरीका बनाया गया है
  • इन परियोजनाओं के तहत इनका काम अनुसंधान और विकास सहित सभी हित धारकों के लिए जीवंत प्रयोगशालाओं के रूप में होगा जिससे प्रयोगशाला से क्षेत्र तक प्रौद्योगिकियों के सफल स्थानांतरण में सफल मदद मिलेगी जिससे भविष्य में होने वाली समस्या का समाधान होगा|

Model For Houses Under Affordable Rental Housing Scheme

Affordable Rental Housing Scheme से संबंधित प्राधिकरण द्वारा प्रस्तुत निम्नलिखित मॉडल को मकान के रूप में स्वीकार करेंगे यह कुछ इस प्रकार है इस टेबल की मदद से समझें

TypeCarpet areaUnit StructureRatio
Single bedroomUp to 30 square metre1 bedroom, living room, kitchen, bathroom, toiletRatio may vary as per project requirement
DormitoryUp to 10 square metreSeparate bad, side table, shelf, locker, common facilities of kitchen, toiletRatio may vary as per project requirement
Double bedroomUp to 60 square metre2 bedroom, living room, kitchen, bathroom, toilet33% of total dwelling unit is permissible

जननी सुरक्षा योजना 2020 (JSY) : Click here

Rental Housing Scheme में आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?

  • सबसे पहले आपको Affordable Rental Housing Scheme की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
  • वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा
  • होम पेज में मेनू बार में Online Registration का ऑप्शन आएगा
  • अब आप इस विकल्प पर क्लिक करें
  • इस में दिए गए निर्देश और अनिवार्य विवरण को पढ़ें जैसे कि
    • नेम ऑफ एंटरप्राइज या बिजनेस
    •  टाइप ऑफ आर्गेनाइजेशन बिजनेस 
    • रजिस्टर्ड ऐड्रेस
    •  पोस्टल कोड 
    • नेम ऑफ ऑनर एप्लीकेशनएस प्रिंटेड ऑन आधार कार्ड 
    • मोबाइल नंबर
    •  ईमेल आईडी 
  • जो कैप्चा कोड स्क्रीन पर आएगा अब आपको वही कैप्चा कोड फॉर्म में भरना है
  • अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है
  • इस प्रकार आपके आवेदन की प्रक्रिया कंप्लीट हो जाएगी|

Conclusion

प्यारे दोस्तों हमने आपको Affordable Rental Housing Scheme के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से दी आपको हमारे आर्टिकल की जानकारी पसंद आई हो तो आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें|

Read more :

आत्मनिर्भर भारत अभियान योजना 2020 : Click here

Important Download

Leave a Comment