प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 : Loan Mudra Yojana | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Mudra Loan Scheme Apply | Mudra Yojana 2023 -2024 | प्रधानमंत्री मुद्रा योजना रजिस्ट्रेशन | प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना

Mudra Loan Yojana In Hindi : प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत वर्ष 2015 में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कि । इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा जिसे भी छोटा रोजगार या व्यवसाय शुरू करना है उसको loan प्रदान किया जा रहा है। लोन 10,00,000 तक के ऊपर प्रदान किया जाता है। PM Loan Mudra Yojana के अंतर्गत अगर कोई भी व्यक्ति अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहते हैं या अपने व्यवसाय में मदद लेना चाहते हैं उनको सरकार लोन प्रदान करती है।

आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के संदर्भ में बताएंगे और साथ ही जानकारी देंगे कि इसमें आवेदन के लिए कौन कौन से दस्तावेज मुख्य हैं। इस योजना के बुनियादी उद्देश्य आपके सामने रखेंगे एवं सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे आर्टिकल को ध्यान से अंत तक पढ़े।

Mudra Loan Scheme 2023 -2024

देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के अंतर्गत आने वाली राहत पैकेज के तहत एक नई घोषणा की है। शिशु मुद्रा लोन के अंतर्गत कैंसर सरकार द्वारा लोगों को 1500 करोड़ रुपए की ब्याज राहत दी जाएगी। अब तक इस प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत एक लाख 62 हजार करोड़ रुपए दिए गए हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का लाभ देश के 3 करोड़ लोगों को दिया जायेगा। देश के जो लोग सरकार की इस योजना का लाभ अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए उठाना चाहते है ,आवेदन कर सकते है।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का उद्देश्य

सरकार ने उन लोगों के लिए इस योजना की शुरुआत की है जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी के कारण शुरू नहीं कर पाते।इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस स्कीम को लॉन्च किया है। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 -2024 के तहत इच्छुक लाभार्थी मुद्रा लोन लेकर अपना खुद का छोटा कारोबार शुरू कर सकते है ।

इस योजना के तहत लोगो को बड़े ही आसान तरीके से लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 -2024 के माध्यम से देश के लोगो के सपनो को साकार करना और उन्हें आत्मनिर्भर और साथ ही साथ सशक्त बनाना ।इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को रोजगार प्रदान कराना और इससे भारत को सशक्त करना है।

This image has an empty alt attribute; its file name is प्रधानमंत्री-मुद्रा-लोन-योजना-1.jpg

Key Highlights Of Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana

योजना का नामप्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 
इनके द्वारा शुरू की गयीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
लाभार्थीदेश के लोग
उद्देश्यलोन प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://www.mudra.org.in/

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत कितने प्रकार के लोन दिए जाते हैं?

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 -2024 के तहत तीन प्रकार से लोन दिया जाता है:

  • शिशु मुद्रा लोन – ₹50,000 (शिशु मुद्रा लोन के तहत ₹50,000 तक का कर्ज लाभार्थी को दिया जाता है)
  • किशोर मुद्रा लोन – 50,000 से ₹5,00,000 (किशोर मुद्रा लोन 50,000 से 5,00,000 रूपए तक का लोन लाभार्थी को अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए दिया जाता है)
  • तरुण मुद्रा लोन – 5,00,000 से 10,00,000 रुपए (तरुण मुद्रा लोन के अंतर्गत ₹500000 से लेकर ₹1000000 तक का लोन लाभार्थी को अपना व्यवसाय आगे बढ़ाने के लिए और उसके सशक्तिकरण के लिए दिया जाता है)

Banks Under Mudra Yojana

  • Allahabad Bank
  • Bank of India
  • Corporation Bank
  • ICICI Bank
  • J & K Bank
  • Punjab & Sindh Bank
  • Syndicate Bank
  • Union Bank of India
  • Andhra Bank
  • Bank of Maharashtra
  • Dena Bank
  • IDBI Bank
  • Karnataka Bank
  • Punjab National Bank
  • Tamil Nadu Marsetile Bank
  • Axis Bank
  • Canara Bank
  • Federal Bank
  • Indian Bank
  • Kotak Mahindra Bank
  • Saraswat bank
  • UCO Bank
  • Bank of Baroda
  • Central Bank of India
  • HDFC Bank
  • Indian Overseas Bank
  • Oriental Bank of Commerce
  • State Bank of India
  • Union Bank of India

मुद्रा ऋण के लिए दस्तावेज (पात्रता) : Required Documents For Mudra Loan

देश के छोटा कारोबार शुरू करने वाले लोग और जो अपना छोटा व्यवसाय आगे बढ़ाना चाहते है वह प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 -2024 के अन्तर्गत लोन के लिए आवेदन कर सकते है। दस्तावेज निम्नलिखित हैं।

  • योजना का आवेदन करने के लिए लोन लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  • योजना का आवेदक किसी भी बैंक में डिफॉल्टेर नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • पैन कार्ड- आवेदन के लिए पैन कार्ड आवश्यक हैं।
  • आवेदन का स्थायी पता- आवेदक के पास स्थाई निवास या मूल निवास होना चाहिए।
  • बिज़नेस पता और स्थापना का प्रमाण- आवेदन के लिए आवेदक के पास ६)बिजनेस पता और स्थापना का प्रमाण होना चाहिए।
  • पिछले तीन सालो की Balance Sheet।
  • Income Tax Returns और Self tax Returns।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2023 -2024 में आवेदन कैसे करें?

प्रधानमंत्री लोन योजना 2023 -2024 में आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए चरणों का पालन करना होगा :-

  • अपने सभी दस्तावेजों के साथ इच्छुक लाभार्थी इस योजना के अंतर्गत आवेदन के लिए अपने नजदीकी सरकारी बैंक, निजी बैंक, ग्रामीण बैंक और वाणिज्य बैंक आदि ने जाकर करवा सकते हैं।
  • इसके बाद जिस बैंक से आप इस योजना के अंतर्गत लोन लेना चाहते हैं उस बैंक में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर दे।
  • फॉर्म को भरने के साथ-साथ अपने सभी दस्तावेज जो ऊपर दिए गए हैं अटैच कर दें।
  • अगर आपकी एक दस्तावेज सत्यापित हो जाते हैं तो बैंक आपको 1 महीने के अंदर लोन प्रदान करेगा।

PM Mudra Loan Yojana Helpline Number

अगर आपको इस योजना से समबन्धित किसी भी प्रकार की कोई शिकायत करनी है तो आप अपने राज्य के अनुसार नीचे दिए गये नंबर पर संपर्क कर सकते हैं :

राज्यफ़ोन नंबर
महाराष्ट्र18001022636
चंडीगढ़18001804383
अंडमान और निकोबार18003454545
अरुणाचल प्रदेश18003453988
बिहार18003456195
आंध्र प्रदेश18004251525
असम18003453988
दमन और दीव18002338944
दादरा नगर हवेली18002338944
गुजरात18002338944
गोवा18002333202
हिमाचल प्रदेश18001802222
हरियाणा18001802222
झारखंड18003456576
जम्मू और कश्मीर18001807087
केरल180042511222
कर्नाटक180042597777
लक्षद्वीप4842369090
मेघालय18003453988
मणिपुर18003453988
मिजोरम18003453988
छत्तीसगढ़18002334358
मध्य प्रदेश18002334035
नगालैंड18003453988
दिल्ली के एन.सी.टी.18001800124
ओडिशा18003456551
पंजाब18001802222
पुडुचेरी18004250016
राजस्थान18001806546
सिक्किम18004251646
त्रिपुरा18003453344
तमिलनाडु18004251646
तेलंगाना18004258933
उत्तराखंड18001804167
उत्तर प्रदेश18001027788
पश्चिम बंगाल18003453344
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment